10 November, 2020

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

वेरज़स्का नदी विश्व की सबसे स्वच्छ या पारदर्शी नदी क्यों है। स्विस के पहाड़ दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, लेकिन इस देश की नदियाँ उससे भी अधिक प्रसिद्ध हैं। इन नदियों में से एक स्विस आल्प्स के केंद्र में स्थित है और यह नदी सबसे खूबसूरत यूरोपीय नदियों में से एक है। वेरज़स्का को दुनिया की सबसे साफ नदी भी माना जाता है। यह स्विट्जरलैंड के क्षेत्र टिसिनो में एक घाटी में स्थित है। इस नदी की लम्बाई 30 किमी है और यह 2864 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वेरज़स्का दक्षिण की ओर से बहती हुई मैगीगोर झील में मिलती है।

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

वेरज़स्का की कुछ खास विशेषताएं

वेरज़स्का नदी को दुनिया की सबसे साफ नदी भी माना जाता है। वेरज़स्का अपनी सुंदरता और पानी की स्पष्टता के लिए विश्व भर में मशहूर है। इसका पानी इतना क्रिस्टल क्लियर है कि आप नीचे बिखरे हुए सुंदर रंगीन पत्थर आसानी से देख सकते हैं।

इस नदी के पानी का तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होता है। इस नदी की गहराई केवल 10 मीटर ही है। लेकिन कुछ स्थानों पर, जहाँ पानी की धाराएं बहुत प्रबल होती हैं,उस जगह पर खतरा हो सकता है।

वेरज़स्का नद में तैरना बिलकुल मना है क्योंकि इसका पानी बहुत ठंडा होता है। लेकिन फिर भी दुनिया में कुछ जाबांज होते हैं जो बर्फीले पानी में डुबकी लगाने की पूरी कोशिश करते हैं। यहां आप विशेष पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं जो खतरनाक स्थानों से अवगत करवाते है और नदी के सुरक्षित स्थानों को से भी अवगत करवाते हैं।


वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?


स्विटज़रलैंड में स्थित वेरज़स्का नदी अपने बहुत साफ़ फ़िरोज़ा पानी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है

स्विट्जरलैंड में वेरज़स्का गोताखोरों का भी पसंद वाला स्थान है। पानी की ऐसी दृश्यता को कौन नहीं देखना चाहेगा । इस नदी पर घूमने आने का सबसे अच्छा समय वसंत के बीच से शुरुआती शरद ऋतु तक है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि नदी में कोई जीवित जीव नही मिलता हैं। वैज्ञानिकों को लगता है कि वनस्पतियों और अन्य जीवों की कमी और दुनिया के पानी में बढ़ते प्रदुषण के कारण है।

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

वेरज़स्का नदी (Verzasca) क्यों है दुनिया में इतनी मशहूर ?

Source flickr
Source — Bustle | Set-TravelDailymail
Share:

09 November, 2020

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें ?

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें-रकृति अपने अंदर कई गहरे राज समेटे हुए है । यह बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से उतनी ही कौतूहल और रोमांचकारी है । न जाने कितने रहस्य अभी भी ऐसे है जिनके संदर्भ में विज्ञान भी नतमस्तक है । मानव एक खोजी प्रकृति का प्राणी है । उसे रोमांचक चीजें अपनी ओर आकर्षित करती है और यही कारण है कि मानव ने असंभव चीजों को भी संभव कर दिखाया है ।

ऐसे कई हैरतअंगेज जानकारियाँ  है जो अभी भी अज्ञात है । जिनपर लगातार रिसर्च हो रही है ।

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें कौन-कौन सी हैं?

प्रकृति की गोद में बहती हुई ये झीलें अत्यन्त मनमोहक लगती है । मगर कुछ झीलें ऐसी भी है जिनपर डुबकी लगाने से पहले आपको सोचना पड सकता है । चलिए आज इस पोस्ट मे हम आपको ऐसी ही कुछ रहस्यमय झीलों के विषय में बताएंगे ।

  • चित्तीदार  झील, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा

इस झील के पानी में रहस्यमय पैटर्न मैग्नीशियम और सोडियम सल्फेट्स जैसे खनिजों के कारण होता है, जो कि गर्म मौसम में पूल के आसपास प्राकृतिक वॉकवे को क्रिस्टलीकृत बनाते हैं। जिन लोगों को ट्रिपोफोबिया है, उन्हें इस झील से बचना चाहिए। यह वाकई देखने मे हैरान कर देने वाली झील है ।

  • हेविज़ झील, हंगरी

यह झील भी अपने-आप में कई राज छुपाए हुए है । क्योंकि यह पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है, इस  झील का औसत तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस है, और इस झील में डुबकी लगाने से  गठिया दर्द और अवसाद सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है । इस झील की इसी खासियत की वजह से यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है ।

  • प्लिटविस लेक, क्रोएशिया

यह झील अपने आसपास के वातावरण के लिए जानी जाती है । इसकी आसपास की प्रकृति अत्यंत सुंदर है । इस झील के आसपास झरने है ।

  • पांच फूल झील, सिचुआन, चीन के उत्तर

इस झील की सतह से निकलने वाले इंद्रधनुष जैसे रंग  झील के तल पर रंगीन शैवाल के कारण होते हैं, जिससे यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह स्पार्कलिंग है, यह झील कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय विषय है।यह वाकई एक अचरज से भरी हुई है ।

तो यह रही कुछ रहस्यमय झील ।

स्त्रोत- गूगल ।।

Share:

08 October, 2020

अमित शाह की जीवनी हिंदी में (Amit shah biography in hindi)

अमित शाह का जीवन परिचय-सक्रिय भारतीय राजनीति पर अमित शाह एक जाना -पहचाना नाम है । वह लगातार अपने पार्टी को मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं । अमित शाह का राजनीतिक सफर बहुत ही रोमांचक है । अमित शाह अपनी नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं । 

अमित शाह की जीवनी हिंदी में (Amit shah biography in hindi)
 

अमित शाह ने सक्रिय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) को देश की सबसे मजबूत पार्टी के रूप मे खडा कर दिया ।

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अमित शाह के जीवन के विषय में बताएंगे ।

  • अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 ई में हुआ था ।
  • यह वर्तमान में भारत के गृहमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
  • वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं । अमित शाह जी ने कुशल नेतृत्व क्षमता और अपनी दूरगामी परिणाम के साथ भाजपा को भारत की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभारा ।
  • इनके बचपन का नाम –अमितभाई अनिल चन्द्र शाह था ।
  • इनकी जीवनसाथी का नाम- शोनल शाह हैं ।

2019 लोकसभा चुनाव में यह गांधीनगर से लोकसभा के सांसद के रूप में चुने गये ।इससे पहले वो राज्यसभा के सदस्य थे ।उनका गाँव पाटण जिले के चँन्दूर में है। मेहसाणा में शुरुआती पढ़ाई के बाद बॉयोकेमिस्ट्री की पढ़ाई के लिए वे अहमदाबाद आए थे, जहां से उन्होने बॉयोकेमिस्ट्री में बीएससी की, उसके बाद अपने पिता का बिजनेस संभालने में जुट गए। राजनीति में आने से पहले वे मनसा में प्लास्टिक के पाइप का पारिवारिक बिजनेस संभालते थे। वे बहुत कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। 1982 में उनके अपने कॉलेज के दिनों में शाह की मुलाक़ात नरेंद्र मोदी से हुयी। 1983 में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और इस तरह उनका छात्र जीवन में राजनीतिक रुझान बना रहा ।

अमित शाह का राजनीतिक सफर-

अमित शाह भाजपा में 1987 में शामिल हुए । 1991मे इन्हे राजनीति पर पहला मौका मिला । दूसरा मौका इन्हें अटल बिहारी बाजपेई ने गुजरात से चुनाव लडने का मौका दिया । यह चार बार गुजरात के सरखेज विधानसभा से विधायक चुने गए ।

इन्हें कई आरोपों का सामना करना पडा । और जेल जाना पडा ।

अमित शाह इस समय एक कुशल नेतृत्व के धनी के रूप में भाजपा में शामिल हैं । उन्होंने धारा 370 को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Share:

27 January, 2019

तितली और बकरी का मिलाजुला रूप है वेनेजुएला के पूडल कीट

तितली और बकरी का मिलाजुला रूप है वेनेजुएला के पूडल कीट | शराबी माथ, वास्तव में कुछ शानदार, अजीब और आकर्षक है, क्योंकि उभरे हुए भौंरों  और काली आँखों वाला  एक छोटा सा जीव है  दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे  सफ़ेद बर्फ की कोट पहन राखी हो । देखने में यह जीव बहुत ही खूबसूरत दीखता है


यह जीव एक जर्मन मैक्रो फोटोग्राफर, आर्थर एंकर द्वारा खोजा गया था, जो 2009 में वेनेजुएला के कैनेमा नेशनल पार्क में मिला था । इस रहस्यमय तितली की कई तस्वीरें लीं, आर्थर, घर लौटते हुए, उन्हें इंटरनेट पर पोस्ट किया - और तस्वीरें तुरंत वायरल हो गया, जैसे लोगों ने उन्हें पसंद किया।


वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य यह है: एक पतंगा, जो केवल गर्म वेनेजुएला में रहता है, ऐसा गर्म कोट क्यों पानी हुए है? ऐसा करने के लिए, निश्चित रूप से, आपको इस रहस्यमय परी को और अधिक विस्तार से जानने की आवश्यकता है, हालांकि, यदि आप इंटरनेट की ओर मुड़ते हैं, तो हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी। क्या जीवविज्ञानी कीट-पतंग खोजने में असफल रहे. 




Share:

26 December, 2016

पानी से जुड़े 25 रोचक तथ्य | Water GK Information

पानी से जुड़े 25 रोचक तथ्य | Water GK Information
अगर पानी न हो तो क्या होगा ? हम बचपन से सुनते आए है “जल ही जीवन हैं”. लेकिन कभी किसी को ख़याल भी नहीं आया कि कभी इंसान “पानी” के लिए भी तरस सकता है। पर आज हकीकत यही है…हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत जल है…क्योंकि अगर जल नहीं है तो जीवन नहीं है… आज Water Facts In Hindi पढ़कर हम उम्मीद करते है कि आप भी जल बचाने की दिशा में कोई कदम उठाएंगे.

1. पानी का रंग हल्का नीला होता हैं.

2. दुनिया का 1% water ही पीने योग्य है, इसमें से 90% Antarctica में बर्फ के रूप में जमा हुआ हैं और इस 1% साफ water में से 0.003% water use हो चुका हैं. जितना water यूज हो चुका है उसका 70% कृषि में यूज हुआ हैं.

3. हर साल 34 लाख लोगों की मौत पानी से होने वाले रोगों से होती हैं.

4. अफ्रिका के लोग 6KM पैदल चलकर water लाते हैं.

5. एक बार टाॅयलेट फ्लश करने से 6 लीटर water खराब होता हैं.

6. चीन में 70 करोड़ लोग गंदा पानी पीने पर मज़बूर हैं।

7. Swimming pool से हर महीने 3,700 L water भाप बनकर उड़ जाता हैं.

8. गर्म water ठंडे water से जल्दी जमता हैं.

9. साफ पानी में से बिजली पास नही होती, बल्कि उसके अंदर जो गंदगी होती है वह ऐसा करने देती हैं.

10. पूरे घर का दो-तिहाई water बाॅथरूम में प्रयोग होता हैं.

11. ज्यादा water पीने से नशा हो सकता है और आपकी मौत भी हो सकती हैं.

12. दुनिया का 20% साफ व ना जमने वाला जल एक ही झील मे हैं वह है Russia की Baikal झील.

13. पानी की bottle पर जो expiry date लिखी होती हैं वह bottle के लिए होती हैं न कि पानी के लिए।

14. जिराफ ऊँट से ज्यादा समय तक बिना पानी पीए रह सकता हैं.

15. पानी के अंदर सबसे लंबे समय तक साँस रोकने का रिकाॅर्ड 24 मिनट का हैं.

16. 2013 में 2 Physicist ने water के अंदर Tie को बाँधा था.

17. Water की 10 बूंदो के अंदर H20 के molecules और ब्रहमांड में तारे दोनो बराबर संख्या में हैं.
18. हाथी 5KM दूर से ही water का पता लगा सकता हैं.

19. सन् 1970 में अमेरिका जितना water यूज करता था उससे कम तो आज कर रहा हैं.

20. जिस पतली सी पाइप में पानी gravity के opposite ऊपर की ओर चढ़ जाता है उसे हम Capillary tube बोलते हैं.

21. एक गिलास orange जूस बनाने के लिए जितने oranges का इस्तेमाल किया जाता हैं उतने oranges को उगाने के लिए 50 गिलास water का उपयोग होता हैं.

22. शरीर में 1% water की कमी होने पर हमें प्यास लगती है और 10% कमी होने पर मौत हो जाती हैं.
23. अमेरिका में हर रोज 400 billion gallons water इस्तेमाल होता हैं.

24. अगर किसी टूंटी से 1 सैकेंड में 1 बूंद गिर रही हैं तो एक साल में 11,000 लीटर से ज्यादा पानी बर्बाद हो जाएगा.

25. अब हम बताते है कि किसी चीज को बनाने में कितना water लगता हैं

1 ए4 आकार का कागज = 10 लीटर  ,     250 ML बियर = 64 लीटर,       1 प्लास्टिक बोतल = 95 लीटर ,    1 सेब = 125 लीटर,    1 केला = 160 लीटर,     1 किलो ऊन = 844 लीटर,   1 किलो ब्रेड = 1608 लीटर ,  और आपकी एक जींस बनाने में 8,000 लीटर पानी लगता हैं.

अगर हम आज ही सतर्क नही हुए तो वो दिन दूर नही जब किसी भी चीज के मुकाबले जल पीने के लिए सबसे ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कृप्या जल बचाने के लिए कोई न कोई कदम जरूर उठाएँ। और इसे बेकार न बहाएं। 
Share:

गणित से जुड़े 29 रोचक Information | Math Related GK Knowledge

गणित से जुड़े 29 रोचक Information | Math Related GK Knowledge
एक विषय ने करीब-करीब हर किसी को परेशान किया है, जिसकी क्लास शुरू होने से पहले ही पसीने आने लगते थे. जी हां, मुझे पता है कि आपने उस विषय को पहचान लिया है. गणित था ही ऐसा. कई बार तो मुझे इस विषय के रात में डरावने सपने भी आते थे. चलिए आज हम बात करेंगे Math Facts की जिसमें हम मैथ से जुड़ी कुछ रोचक बाते और मैथ tricks भी बताएंगे.
1. 259 × 39 × आपकी उम्र = तीन बार आपकी उम्र.
2. 1089 × 9 = 9801.
3. यदि आपके पास Z त्रिज्या और A मोटाई का पिज्जा है तो उसका आयतन होगा = Pi*Z*Z*A.
4. 2520 ऐसा सबसे छोटा अंक है जो 1 से लेकर 10 तक के सभी अंको से पूरा divide हो सकता हैं.
5. Mathematicians के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैं.
6. 1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारियों को सिर्फ 80 किताबों में लिखा जा सकता था, लेकिन आज ये 1 लाख से भी ज्यादा किताबें भर सकती हैं.
7. अगर एक जगह पर 23 आदमी खड़े है तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% हैं.
8. पुरातन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर करते थे. इसी वजह से Circle में 360° और 1 मिनट में 60 सेकेंड होते हैं.
9. 21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा 87912 आयेगा.
10. Isaac Newton’s के Mathematical सिद्धांत में एक छोटी सी calculation गलत थी लेकिन 300 साल तक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया.
12. गणितज्ञ Paul Erdos, 4 साल की उम्र में ही इतना तेज था कि अगर उसे किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते थे तो वो दिमाग में ही calculation करके ये बता देता था कि आदमी कितने सैकेंड जिया.
13. स्कूल के समय में 74% लडकियाँ विज्ञान, तकनीकी इंजीनियर और गणित में अपनी रूचि दिखाती है लेकिन काॅलेज के टाईम पर सिर्फ 0.4% लडकियाँ ही computer science लेती हैं.
14. सबसे बड़ा primary number 2 करोड़ 20 लाख अंको से भी बड़ा हैं.
15. Newton को calculus की खोज में उतना ही समय लगा था जितना एक विधार्थी को इसे याद करने में लगता हैं.
16. अगर आप Pi के मान “3.14 को पलटकर पीछे से देखें तो वह अंग्रेजी के PIE शब्द की तरह दिखाई देता हैं.
17. सूरजमुखी की कुंडली जैसी संरचना Fibonacci sequence को follow करती हैं.
18. शब्द hundred दूसरे शब्द “hundrath” से लिया गया है जिसका मतलब 120 होता है न कि 100.
19. जीरो “0” अकेला ऐसा अंक है जिसे हम रोमन में नही लिख सकते.
20. (6 × 9) + (6 + 9) = 69.
21. हम विषम संख्या (Odd numbers) को Male और सम संख्या (Even numbers) को Female सोचते हैं.
22. एक केक को 8 भागों में काटना महज 3 slices से संभव है, क्या आप भी इसे कर के दिखा सकते हैं?
23. Zero एक सम संख्या (even number) हैं.
24. 555 को थाईलैंड में “हाहाहा” के तौर पर प्रयोग किया जाता है क्योंकि “फाइव” का उच्चारण वहां “हा” होता हैं.
25. अगला वाक्य सच है, लेकिन आपको यकीन नहीं होगा.
26. पिछला वाक्य झूठ था. 🙂
27. 123 – 45 – 67 + 89 = 100.
123 + 4 – 5 + 67 – 89 = 100.
123 – 4 – 5 – 6 – 7 + 8 – 9 = 100.
1 + 23 – 4 + 5 + 6 + 78 – 9 = 100.
28. 10! सेकेंड पूरे 6 हफ्तों के बराबर हैं 10! मतलब 10 का फैक्टर. 10! = 10×9×8×7×6×5×4×3×2×1­=3628800 सेकेंड. जो कि 42 दिन यानि 6 हफ्तों के बराबर हैं.
29. किसी भी संख्या का % निकालना बहुत आसान है जैसे हम निकालेंगे 30% of 400. दोनो नंबर को 10 से divide करें उसके बाद जो आएगा उसे आपस में multiply करें जैसे (3 × 40 = 120). 120 ही 400 का 30% हैं.
30. अगर आप ताश के पत्तों को सही से काटें, तो संभव है कि ताश के पत्तों का वो क्रम विश्व इतिहास में आज से पहले कभी न देखा गया हों.
Share:

17 October, 2016

350 ग्राम लहसुन - यह नुस्खा एक बार सेवन जो आपके शरीर को कई बीमारियों से बचा कर रखेगा

दुनिया में बहोत कम लोग है जो स्वास्थ्य जीवन (Healthy life) जी रहे है बाकी लोगो के लिए निरोगी जीवन (Disease free life) एक सपना बन कर रह गया है | यह जो अस्वस्थ जीवन हम जी रहे है यह प्रदूषित वातावरण और खान पान की खराब आदतों का नतीजा है | आज कल बचे से लेकर बूढ़े तक हर कोई दवाईयों के सहारे जी रहा है | बाजारू दवाईयां स्वस्थ के लिए कितनी नुकसानदायक है यह बताने की आवश्कता नहीं है |
दुनिया में कुछ ऐसे भी घरेलू नुस्खे (Home remedies) मौजूद है जो आपके शरीर को बीमारियों से रक्षा करने के लिए ढाल का काम करते है | ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे की बात हम कर रहे है | आज इस आर्टिकल में हम एक घरेलू नुस्खे की रेसिपी शेयर करने जा रहे है जो आपके शरीर को कई बीमारियों से बचा कर रखे गा | यह घरेलू नुस्खा आपके शरीर को viruses free रखे गा | यह नुस्खा आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिलाएगा जैसे के :- atherosclerosis, lung diseases , हाई ब्लडप्रेशर और कई और बीमारियाँ |

आप सोच रहे होगे के यह घरेलू नुस्खा बाकी नुस्खों से अलग कैसे है ?

इस घरेलू नुस्खे की ख़ास बात यह है वे नुस्खा आपको रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है | इस नुस्खे में बताएं जाने वाले मिश्रण को 5 सालों में सिर्फ एक बार सेवन करने की आवश्कता है | पांच सालों में सिर्फ एक बार सेवन आपको बीमारियों से मुक्त कर देगा (Disease free)

समग्री :-

350 ग्राम लहसुन
200 ml 96% alcohol

विधि :-

लहसुन को छील कर धो लें और alcohol मिक्स करे और कांच की बोतल में डाल  कर  10 दिनों के लिए रखे |
10 दिनों के बाद इस मिश्रण को पुन लें और पूना हुआ मिश्रण 2 दिन के लिए फ्रिज में रख दें |

12 दिनों के बाद यह मिश्रण सेवन करने के लिए तयार है | इसकी बुँदे पानी में डाल कर सेवन करें

पहले दिन 1 बूंद नाश्ते से पहले , 2 बूंद दोपहर के खाने से पहले और 3 बूंद रात के खाने से पहले से शुरू करें |
Share:

16 October, 2016

तनाव से जुड़े 37 रोचक तथ्य | Depression GK Information in Hindi

आज हम आपको Depression Facts In Hindi बताने जा रहे हैं. इन्हें अच्छे से पढ़े ये बाते आपके काम आ सकती हैं.जीवन में कभी-कभार low feel करना एक सामान्य बात हैं. लेकिन जब ये एहसास बहुत समय तक बना रहे और आपका साथ ना छोड़े तो ये depression या तनाव हो सकता हैं. ऐसे में जीवन बड़ा नीरस और खाली-खाली सा लगने लगता हैं. ऐसे में ना दोस्त अच्छे लगते हैं और ना ही किसी और काम में मन लगता हैं. 
1. पूरी दुनिया में 35 करोड़ लोग डिप्रेशन के शिकार हैं.

2. महिलाओं के डिप्रेशन में जाने के चांस मर्दों के मुकाबले 2 गुणा ज्यादा होते हैं.

3. Antidepressants डिप्रेशन ठीक करने में 46%-54% तक कारगर होते हैं जबकि Placebos 31%-38% तक कारगर होते हैं.

4. तनाव की वजह से आप 3 से 4 गुना ज़्यादा सपने देखने लगते हैं.

5. तनाव आपको जल्दी बूढ़ा बना सकता हैं.

6. अमेरिका में हर 8 में से 1 आदमी डिप्रेशन से पीड़ित हैं.

7. Comedian और मजाकिया लोग ज्यादा डिप्रेशन में रहते हैं.

8. जो लोग इंटरनेट पर ज़्यादा वक़्त बिताते हैं उनके depression में जाने, अकेला महसूस करने और पागल होने के चांसेस ज़्यादा होते हैं.

9. 1945 के मुकाबले आज 10 गुना ज्यादा लोग तनाव में रहने लगे हैं.

10. Iceland में सबसे ज्यादा लोग डिप्रेशन में रहते हैं.

11. अब्राहिम लिंकन डिप्रेशन के शिकार थे और अपने साथ चाकू रखने से बचते थे. उन्हें डर लगता था की कहीं वे खुद को ही न मार लें.

12. हाथी और चिम्पांज़ी में भी डिप्रेशन और तनाव के लक्षण पाये गए हैं.

13. France में हर 5 में से 1 व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हैं.   

14. डिप्रेशन में होने पर आपका दिमाग आप पर चालें चलने लगता हैं. ये आप में आत्महत्या का ख्याल भी बना सकता हैं. डिप्रेशन से बच कर रहें.

15. डिप्रेशन से बचने के लिए जो दो सबसे उम्दा तरीके बतलाए जाते हैं उनमें से एक जिम में कसरत करना और दूसरा पालतू जानवरों के साथ वक्त बिताना है। आपको अपने दिमाग को तंदरूस्त और मजबूत रखने के लिए कम से कम एक पालतू पशु रखना चाहिए।

16. डिप्रेशन आपको स्वार्थी बनाता हैं. दुःखी होने पर किसी और के बारे में सोचना मुश्किल होता हैं विवेक से काम लें और खुश रहने के तरीके अपनाएँ.

17. Depression की वजह से आप 65% समय तो चिंता में गुजार देते हैं.

18. लगातार चिड़चिड़ापन डिप्रेशन का लक्षण हो सकता हैं। अगर आप दुनिया, अपनी ज़िन्दगी और अपने चाहने वालों से परेशान है तो हो सकता है की ये आपके दिमाग का फितूर हो.

19. डिप्रेशन आपके चाहने वालों के लिए भी उतना ही खतरनाक है जितना की आपके लिए.

20. हर साल अमेरिका में 2 करोड़ नए लोग depression के शिकार हो जाते हैं.

21. तनाव वाला दिमाग चीजों को अलग तरह से देखता हैं.

22. 18 से 33 साल की उम्र तक आदमी सबसे ज्यादा तनाव में रहता हैं.

23. सिगरेट पीने वाले लोग, सिगरेट न पीने वाले और सिगरेट पीना छोड़ चुके लोगों की तुलना में अधिक तनाव ग्रस्त होते हैं.

24. देर रात तक कंप्यूटर पर काम आंखों, नसों और दिमाग में तनाव पैदा करता हैं.

25. ठन्डे पानी से नहाने से त्वचा अच्छी रहती है और तनाव दूर होता हैं.

27. 80% depression पीड़ितों को इलाज नहीं मिल पाता हैं.

27. तनाव में रहने वाला व्यक्ति खुद से ही झूठ बोलने की आदत पाल लेता है। आप चीजों से बचने की कोशिश करने लगते हैं या आप परिस्थितियों का सामने करने से कतराने लगते हैं.

28. Depressed लोगों को सर्दी ज़ुकाम लगने के चांसेस non-depressed लोगों के मुक़ाबले ज़्यादा होते हैं.

29. आधी उम्र होने के बाद testosterone की कमी की वजह से मर्दों के depression में जाने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

30. मनोचिकित्सक कहते हैं कि तनाव या अवसाद के चलते आप ज्यादा सोचने लगते हैं और हमारा दिमाग उन समस्याओं को ईजाद कर लेता है जो पहले तक नहीं थीं.

31. आपको हफ्ते में कम से कम 2 से तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त को देखना चाहिए। आपको इससे तनाव से लड़ने में काफी मदद मिलेगी। यह एक मुफ्त और किफायती इलाज हैं.

32. वीडियो गेम खेलकर भी आप अपने तनाव से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं। अगर कोई खेल आपको सकून देता है तो यह कतई न सोचें कि आप वक्त जाया कर रहे हैं.

33. Sex करने से तनाव कम होने के साथ-साथ सिर दर्द भी गायब हो जता हैं.

34. रात को अच्छी नींद लेने से तनाव को कुछ हद तक रोका जा सकता हैं.

35. गुस्से को Control करने के लिए आवश्यक है कि गहरी सांस लें और फिर बाहर निकालें. इस Process से Nervous System Active हो जाता है, जिससे दिल की गति धीमी हो जाती है. इससे तनाव और क्रोध कम होने लगता है. इसीलिए जब भी क्रोध आए तो तीन बार जोर से सांस लें और बाहर छोड़ दें.

36. आधा घंटा पौधों की देखभाल करने से मानसिक तनाव, mental stress से उतनी ही मुक्ति मिलती है, जितना कमरे में एक interesting book का Study करने से मिलती हैं.

37. अगर आप को गुस्सा आ रहा है, तो अपने हाथों को एक दूसरे के साथ रगड़ें. ऐसा करने से आप के हाथ गर्म होंगे और क्रोध के समय Nervous System में तेजी से बढ़ता रक्त प्रवाह Slow हो जाएगा.
Share:

10 October, 2016

गणित से जुड़े 30 रोचक Information | Math Facts in Hindi

गणित से जुड़े 30 रोचक Information | Math Facts in Hindi | Math Related GK Knowledge. एक विषय ने करीब-करीब हर किसी को परेशान किया है, जिसकी क्लास शुरू होने से पहले ही पसीने आने लगते थे. जी हां, मुझे पता है कि आपने उस विषय को पहचान लिया है. गणित था ही ऐसा. कई बार तो मुझे इस विषय के रात में डरावने सपने भी आते थे. चलिए आज हम बात करेंगे Math Facts की जिसमें हम मैथ से जुड़ी कुछ रोचक बाते और मैथ tricks भी बताएंगे.

1. 259 × 39 × आपकी उम्र = तीन बार आपकी उम्र.

2. 1089 × 9 = 9801.

3. यदि आपके पास Z त्रिज्या और A मोटाई का पिज्जा है तो उसका आयतन होगा = Pi*Z*Z*A.

4. 2520 ऐसा सबसे छोटा अंक है जो 1 से लेकर 10 तक के सभी अंको से पूरा divide हो सकता हैं.
5. Mathematicians के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैं.

6. 1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारियों को सिर्फ 80 किताबों में लिखा जा सकता था, लेकिन आज ये 1 लाख से भी ज्यादा किताबें भर सकती हैं.

7. अगर एक जगह पर 23 आदमी खड़े है तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% हैं.

8. पुरातन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर करते थे. इसी वजह से Circle में 360° और 1 मिनट में 60 सेकेंड होते हैं.

9. 21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा 87912 आयेगा.

10. Isaac Newton’s के Mathematical सिद्धांत में एक छोटी सी calculation गलत थी लेकिन 300 साल तक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया.

12. गणितज्ञ Paul Erdos, 4 साल की उम्र में ही इतना तेज था कि अगर उसे किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते थे तो वो दिमाग में ही calculation करके ये बता देता था कि आदमी कितने सैकेंड जिया.

13. स्कूल के समय में 74% लडकियाँ विज्ञान, तकनीकी इंजीनियर और गणित में अपनी रूचि दिखाती है लेकिन काॅलेज के टाईम पर सिर्फ 0.4% लडकियाँ ही computer science लेती हैं.

14. सबसे बड़ा primary number 2 करोड़ 20 लाख अंको से भी बड़ा हैं.

15. Newton को calculus की खोज में उतना ही समय लगा था जितना एक विधार्थी को इसे याद करने में लगता हैं.

16. अगर आप Pi के मान “3.14 को पलटकर पीछे से देखें तो वह अंग्रेजी के PIE शब्द की तरह दिखाई देता हैं.

17. सूरजमुखी की कुंडली जैसी संरचना Fibonacci sequence को follow करती हैं.

18. शब्द hundred दूसरे शब्द “hundrath” से लिया गया है जिसका मतलब 120 होता है न कि 100.

19. जीरो “0” अकेला ऐसा अंक है जिसे हम रोमन में नही लिख सकते.

20. (6 × 9) + (6 + 9) = 69.

21. हम विषम संख्या (Odd numbers) को Male और सम संख्या (Even numbers) को Female सोचते हैं.

22. एक केक को 8 भागों में काटना महज 3 slices से संभव है, क्या आप भी इसे कर के दिखा सकते हैं?

23. Zero एक सम संख्या (even number) हैं.

24. 555 को थाईलैंड में “हाहाहा” के तौर पर प्रयोग किया जाता है क्योंकि “फाइव” का उच्चारण वहां “हा” होता हैं.

25. अगला वाक्य सच है, लेकिन आपको यकीन नहीं होगा.

26. पिछला वाक्य झूठ था. 

27. 123 – 45 – 67 + 89 = 100.
123 + 4 – 5 + 67 – 89 = 100.
123 – 4 – 5 – 6 – 7 + 8 – 9 = 100.
1 + 23 – 4 + 5 + 6 + 78 – 9 = 100.

28. 10! सेकेंड पूरे 6 हफ्तों के बराबर हैं 10! मतलब 10 का फैक्टर. 10! = 10×9×8×7×6×5×4×3×2×1­=3628800 सेकेंड. जो कि 42 दिन यानि 6 हफ्तों के बराबर हैं.

29. किसी भी संख्या का % निकालना बहुत आसान है जैसे हम निकालेंगे 30% of 400. दोनो नंबर को 10 से divide करें उसके बाद जो आएगा उसे आपस में multiply करें जैसे (3 × 40 = 120). 120 ही 400 का 30% हैं.

30. अगर आप ताश के पत्तों को सही से काटें, तो संभव है कि ताश के पत्तों का वो क्रम विश्व इतिहास में आज से पहले कभी न देखा गया हों.
Share:

08 October, 2016

Top Interesting Facts Series in Hindi ( रोमांचक जानकारी और रोचक तथ्य सीरीज ).......

Top Interesting Facts Series in Hindi ( रोमांचक जानकारी और रोचक तथ्य सीरीज ).......

1:Albert Einsteinके अनुसार हम रात के समय आकाश में जिन लाखों तारों को जहाँ देखते है उस जगह नही होते ब्लकि किसी और जगह होते हैं। हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश दिखाई पड़ रहा होता है।

2: किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा- आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता।

3: इंसान खाना खाए बिना कई हफ्ते जीवित रह सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन ही रह सकता है।

4: आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।

5: हम शाम के मुकाबलेसुबह लगभग 1 cm लम्बेहोते हैं।

6: धरती पे जितना भारसारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है।

7: कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है। दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।

8: ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था।

9: 1894 में जो सबसे पहला कैमरा (Camera) बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा।

10: लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं।

11: हर साल में दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं।

12: पैराशूट (Parashut)की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी।

13: ब्लु वेहल (blue whale) एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है।

14: Octopus के तीन दिल होते हैं।

15: टाइटैनिक Titenic जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम (titenic movie) बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई।

16: अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसकेछिलके के बराबर है।
17: गरम पानी ठन्डे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता है।

18: मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फ़ीलि्डिंग की थी।

19: हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |

20: कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है
Share:

07 October, 2016

हिंदी भाषा (Hindi Language Facts in Hindi) से जुड़े 20 महत्बपूर्ण रोचक जानकारियां व रोचक तथ्य

हिंदी भाषा (Hindi Language Facts and GK in Hindi) से जुड़े 20 महत्बपूर्ण रोचक जानकारियां व रोचक तथ्य. राष्ट्रभाषा(Hindi Language Facts in Hindi) के बिना राष्ट्र गूँगा है। केवल आज ही नही अपनी मातृभाषा को सदा सम्मान दिजिए। हिंदी किसी पर न तो जबरदस्ती लादी जा रही है और न लादी जाएगी। लेकिन मन में इतना जरूर ठान लिजिए कि हिन्दी का विकास हमारा विकास होगा। आज बताएंगे, हिंदी’ भाषा से जुड़े 20 रोचक तथ्य जिनसे आप आज तक अनजान थे.
हिंदी भाषा (Hindi Language GK in Hindi

1. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक वोट से यह निर्णय लिया कि ‘हिंदी’ ही भारत की राजभाषा होगी।

2. भारत में सबसे अधिक भाषाएं बोली जाती हैं. यहां 10 या 15 भाषाएं नहीं बल्कि पूरी 461 भाषाएं बोली जाती है, पर इनमें से 14 विलुप्त हो गईं.

3. भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है. देश के 77% लोग हिन्दी बोलते और समझते हैं.

4. हिंदी भाषा के बारे में एक अच्छी बात यह भी है कि आप किसी शब्द को बिल्कुल ऐसे ही लिखोगे जिस तरह उसे बोलते हो।

5. देश में हर पांच में से एक व्यक्ति Internet को हिन्दी में चलाना पसंद करता है।

6. हिन्दी भाषा को अनुच्छेद 343 के अंतर्गत देवनागरी लिपि में 1950 में राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया।

7. हिन्दी के बारे में एक रोचक तथ्य यह भी है कि हिन्दी मूलत: फारसी भाषा का शब्द है।

8. अंग्रेजी की रोमन लिपि में जहां कुल 26 वर्ण हैं, वहीं हिंदी की देवनागरी लिपि में उससे दोगुने 52 वर्ण हैं।

9. हिंदी भाषा में कोई ऐसा Article नही है जैसे English में ‘the’ और ‘a’ है।

10. हिन्दी की पहली कविता प्रख्यात कवि ‘अमीर खुसरो’ ने लिखी थी।

11. 366,000,000 लोगों के लिए हिंदी ‘मातृभाषा’ है वहीं इस भाषा को कुल 487,000,000 लोग उपयोग करते हैं।

12. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि हिन्दी भाषा के इतिहास पर पहले साहित्य की रचना भी ग्रासिन द तैसी, एक फ्रांसीसी लेखक ने की थी।

13. 1977 में विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में संबोधित किया।

14. हिन्दी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले हिंदी अखबार ही है। उन्होंने अंग्रेजी, अरबी और फारसी भाषा के शब्दो को जान-बूझकर अखबारों में ठूंसकर उन्हें प्रचलन में ला दिया।

15. ‘नमस्ते‘शब्द हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला शब्द है।

16. Google ने कहा है कि, इंटरनेट पर हिन्दी कंटेंट की खपत अब बढ़ना शुरू हो गई है। यह साल-दर-साल English कंटेंट के 19 प्रतिशत ग्रोथ के मुकाबले 94 प्रतिशत बढ़ती जा रही है।

17. सन् 2000 में हिन्दी का पहला Web portal अस्तित्त्व में आया था तभी से इंटरनेट पर हिंदी ने अपनी छाप छोड़नी प्रारंभ कर दी जो अब रफ्तार पकड़ चुकी है।

18. हिंदी भारत की उन 7 भाषाओं में से एक भाषा है जिसका इस्तेमाल Web addresses (URLs) बनाने के लिए किया जाता है।

19. आज भी United States America के 45 विश्वविद्यालय सहित पूरे World के लगभग 176 विश्वविद्यालयों में हिन्दी की पढ़ाई जारी है।

20. आपके मन में हिन्दी भाषा के प्रति ये भावना तो जरूर होनी चाहिए कि हिन्दी एक मातृभाषा है मात्र एक भाषा नही.
Share:

06 October, 2016

प्यार से जुड़े 22 मनोवैज्ञानिक तथ्य | Love in Hindi

प्यार से जुड़े 22 मनोवैज्ञानिक तथ्य | Love in Hindi. प्यार में पड़ना एक शानदार अनुभव है जिसे हम में बहुत से लोग महसूस करते हैं. यह व्यक्ति को ख़ुशी और ग़म दोनों देता हैं. किसी से सच्चा Love करने पर आप ख़ुशनुमा महसूस करते हैं क्यों कि ऐसे में आपके दिमाग में ख़ुशी पैदा करने वाले केमिकल ज़्यादा पैदा होते हैं. आप इसमें थोड़ा आलसी भी हो जाते हैं. आज हम आपको प्यार से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी को बताएंगे तो वो आपसे प्यार करने लगेगें.
प्यार से जुड़े 22 मनोवैज्ञानिक तथ्य | Love in Hindi
1. नवंबर माह में सबसे ज़्यादा “I love You” बोला जाता हैं.

2. जब आपको किसी के प्यार में पड़ने का डर रहता है उसे “Philophobia” कहते हैं.

3. वैज्ञानिक सर्वे के अनुसार,एक खूबसूरत चेहरा, अच्छी बाॅडी की तुलना में ज्यादा आकर्षक माना जाता हैं.

3. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार किसी को गले लगाना आपके नर्वस सिस्टम में पेनकिलर की तरह असर करता हैं.

4. आपके ये जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया भर के 2% कपल्स अपने प्यार का इज़हार पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में करते हैं.

5. पूरी दुनिया में रोजाना करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर के साथ डेट्स पर जाते हैं.

6. 90% पुरुष “आई लव यू” कह के अपने प्यार का इज़हार करते हैं. इसमें महिलाओं का आंकड़ा शामिल नहीं हैं, क्योंकि सामन्यतः पहल अक्सर पुरुष ही करता हैं.

7. अर्जेंटीना के एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिन्दगी एक ‘गिटार’ शेप्ड खेत में, खेती की.

8. प्यार में पड़ने के बाद कम से कम 2 दोस्त आपसे जरूर दूर हो जाते हैं.

9. Love को Denote करने के लिए “Heart Symbol” का प्रयोग सन् 1250 से हो रहा हैं.

10. आपका दिमाग तब कम काम करता हैं, जब आप Romantic mood में होते हैं.

11. दुनिया भर के जोड़ों की शादी करने वाले MATCH.COM के संस्थापक गैरी क्रीमेन की गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गयी थी. जिसके गम में उसने इस website की शुरुआत की। इससे सीख मिलती है कि बेवफाई हमेशा बर्बाद ही नहीं करती.

12. साधारण लोगों में Love Marriage की शुरूआत 18वीं सदी सें शुरू हुई.

13. कई जीव-जंतु जिन्दगीभर एक ही साथी के साथ रहते हैं. वो भी एक-साथी के नियम का पालन करते हैं.

14. किसी शख्स को पसंद करने में हमें सिर्फ कुछ मिनटों का समय लगता हैं. कुछ मिनट के अंतराल में ही हम ये तय कर लेते हैं कि वो शख्स अच्छा है या नहीं.

15. वैज्ञानिकों का मानना हैं, कि प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है जहां उसे परमसुख की अनुभुति होती हैं. ये बिल्कुल उसी तरह की फीलिंग होती हैं जैसे नशा करने ब़ाद महसूस होता हैं.

16. जिंदगी में प्यार की अपनी अहमियत हैं. अगर किसी की जिन्दगी में प्यार नहीं हैं तो वो अवसाद और अक़ेलेपन का शिकार हो सकता हैं.

17. वैज्ञानिक रूप से यह सिद्ध हो चुका है कि प्यार में पड़ने वाला व्यक्ति अपने काम पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाता हैं जिससे उसकी कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती हैं.

18. किसी से रोमांटिक रिलेशन रखना एक मानसिक बीमारी है जिसे ओब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं.

19. 2014 में एरिज़ोना में एक कैदी “Valentine Day” के दिन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जेल से भाग गया था.

20. जो लोग Online प्यार में पड़ते हैं उनमें से 23 प्रतिशत जोड़े ब़ाद में जाकर विवाह कर लेते हैं.

21. “Erotomania” वह मानसिक स्थिति है जिसमें पड़ने वाला सोचता है कि कोई प्रसिद्ध व्यक्ति उसके प्यार में हैं.

22. इंटरनेट से पहले LOL का मतल़ब होता था, लोट्स ऑफ लव.
Share:

गुफाओं से बना एक गाँव जो है 12000 हजार साल पुराना (12,000 years old cave village in Hindi)

Meymand-12,000 years old cave village ईरान में स्थित Shahr'e Babak, केरमान, गांव जो कि एक 12,000 साल पुरानी गुफा है । Meymand (12,000 years old cave village) ईरान में सबसे पुराना लगातार बसे हुए स्थानों में से एक है और 2006 की जनगणना में, इसकी जनसंख्या 181 परिवारों में 673 थी । कुछ परिवारों तो लगभग 3,000 साल पहले से यहां रह रहे हैं। 
 Meymand Caves 12000 yrs old
Meymand गांव के पुराने घरों के अंदर पहाड़ गुफाओं की तरह खुदी हुई हैं। आंतरिक रिक्त स्थान के गलियारों और स्तंभों में एक ग्रामीण वास्तुकला दिखाई देती है। घरों में चार या पांच स्टोरी है और ये एक दूसरे के ऊपर स्थित हैं। वहाँ हीटिंग और खाना पकाने के लिए प्रत्येक घर के अंदर एक स्टोव है।
अवश्य पड़े –
  1. क्या आप जानते है दुनिया में है एक ब्रा की बाड़
  2. झील में बना है गुबारों से झूलता एक अनोखा पुल
  3. एक ऐसा फ़ुटबाल स्टेडियम जो बना है समुर्द में


घर के अन्दर के रिक्त स्थान धुआं और कालिख की वजह से काले हैं। हड्डियों और अन्य सामान की खोज वहाँ होती रहती है और धारणा है कि यह मृतक के शव रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा होगा।

पहाड़ों से बाहर खोदा गए ये घर कोई अस्थायी प्रकृति के नहीं हैं बल्कि स्थायी घरों के रूप में हैं। 6,000 साल पुराने बर्तनों के अलावा पत्थर नक्काशी की खोज से पता चला है कुछ तो लगभग 10,000 साल के आसपास के लंबे समय तक रहते थे इससे उनके इतिहास का पता चलता है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार उनके पूर्वजों ने एक हथौड़ा और छेनी, का उपयोग किया, जिससे वे पत्थर चट्टानों पर छवियों बनाते थे और इस तरह की नक्काशी करने का तरीका आज भी इस क्षेत्र में प्रचलित है।

Meymand गांव के अंदर एक बड़ी सराय है जो पर्यटकों की मेजबानी करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। Meymand गांव को सितंबर 2005 ग्रीक सरकार द्वारा यूनेस्को के सहयोग से , ऐतिहासिक स्मारकों की दृष्टि से 'बुध का इनाम' दिया गया हैं 
दुनिया के सातवें सांस्कृतिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक दृश्य के रूप में यह इनाम दिया गया है ।
Share:

05 October, 2016

खरगोश से जुड़े कुछ रोचक बातें. 13 Interesting Unknown facts about Rabbit in Hindi

क्या आप खरगोश के बारे में रोचक जानकारी, जानना चाहते हैं, तो पेश हैं खरगोश से जुड़े कुछ रोचक
बातें. 13 Interesting Unknown facts about Rabbit in Hindi.

खरगोश के कान करीब 10 सेंटीमीटर यानी चार इंच तक लंबे होते हैं. इनकी मेमोरी कमाल की होती है.

खरगोश स्तनपायी होते हैं. इन्हें लीपोरिडाई फैमिली का माना जाता है. ये दुनिया के कई देशों में पाये जाते हैं.
खरगोश की आठ प्रजातियां होती हैं, लेकिन जापान में पायी जाने वाली प्रजाति अमामी को लुप्त होती प्रजाति माना गया है.

अमामी खरगोश जापान में पाया जाता है.

खरगोश की कई दूसरी प्रजातियां हैं लेकिन लैगोमोर्फिया प्रजाति के पिकास और हेयर खरगोश से ही उम्मीद बंधी है

क्योंकि इन प्रजातियों की आबादी बढ़ने की खबर है. खरगोश के मेल को बक और फीमेल को डोई कहते हैं. यंग खरगोश को अंग्रेजी में किटेन या किट कहते हैं.

इंट्रैस्टिंग फैक्ट्स ये सोशल, लविंग और इंटरएक्टिव प्राणी हैं.

खरगोश के कान करीब 10 सेंटीमीटर यानी 4 इंच तक लंबे होते हैं.

इनकी मेमोरी कमाल की है और इन्हें सुनायी भी खूब देता है. ये शाकाहारी होते हैं. ये समूह में रहना पसंद करते हैं.

दुनिया के आधे से ज्यादा खरगोश उत्तरी अमेरिका में पाये गये हैं. खरगोश बिल में रहते हैं. इनके कई बिल हों, तो उसे ‘वारेन’ कहते हैं.

लोप प्रजाति के खरगोश दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. खरगोश आमतौर पर फरवरी से अक्टूबर के बीच बच्चे पैदा करते हैं.

खरगोश का प्रजनन काल करीब 30 दिनों का होता है. बच्चे करीब पांच हफ्ते में चलने लग जाते हैं.

ये कई तरह की आवाजें निकाल लेते हैं. खरगोश की उम्र नौ से बारह साल के बीच मानी गयी है.
इन्हें पीछे देखना हो, तो बिना सिर को घुमाये वे देख लेते हैं.

खरगौश का बच्चा पैदा होने के 11 दिन बाद आंखें खोलता है, लेकिन करीब 14 दिन बाद वह अपने से खाना-पीना भी शुरू कर देता है.

पांच से छह हफ्ते बाद इनके शरीर पर बाल उग आते हैं लेकिन करीब 6 से 8 महीने में शरीर पर पूरी तरह से बाल दिखने लग जाते हैं. हर दो साल बाद बाल गिर जाते हैं और उसी जगह नये बाल उग आते हैं.
Share:

15 Magical Tips How to Lose Weight in Hindi – मोटापा घटाने के उपाय / वजन घटाने के तरीके के चमत्कारी तरीके

15 Magical Tips How to Lose Weight in Hindi – मोटापा घटाने के उपाय / वजन घटाने के तरीके के चमत्कारी तरीके।  अवश्य आजमाएं, Lose Weight Hindi

इस दुनिया में जितने लोग खाने की कमी से नहीं मरते उससे कहींज्यादा अधिक खाने कि वहज से मर जाते हैं।

आज हम आपको 15 Magical Tips How to Lose Weight in Hindi, वजन कैसे घटाएँ लेख में कुछ घरेलू उपाय बताएंगे. जो पेट की चर्बी कम करने में सहायक सिद्ध होंगे.

1. हर रोज सुबह खाली पेट नींबू, शहद और गर्म पानी पीने से आपकी स्किन भी साफ रहेगी और मोटापा भी दूर रहेगा.

2. हर रोज दो गिलास तरबूज का जूस पीने से आठ सप्ताह में पेट के आस-पास की चर्बी घट जाती हैं.

3. अगर आप चाय के शौकिन है तो बिना चीनी की ग्रीन टी पियें, ये झुर्रियों को और मोटापे को कम करेगी.

4. धनियें का जूस पीने से किडनी तो ठीक रहती ही हैं साथ में पेट भी कम होता हैं.

5. गोभी की सब्जी़ या उसके सूप को अपने भोजन में शामिल कर लें, इससे वज़न कम होता है क्योेकि इस सब्जी़ में कैलोरी बिलकुल नहीं होती.

6.  दुबले होने के लिए दूध और शुद्ध घी का सेवन करना बन्द न करें। वरना शरीर में कमजोरी, रूखापन, वातविकार, जोड़ों में दर्द, गैस ट्रबल आदि होने की शिकायतें पैदा होने लगेंगी.

7. दही का सेवन करने से शरीर की फालतू चर्बी घट जाती है। छाछ का भी सेवन दिन में दो-तीन बार करना लाभदायक हैं.

8. उबला हुआ सेब सेहत के लिये बहुत अच्‍छा होता है। इससे आपको फाइबर मिलेगा और आयरन भी। इसे पचाने में भी आसानी होती है और मोटापा भी घटता हैं.9. खाना खाने के बाद गुनगुने पानी को पीने से वजन तेजी से घटता है। लेकिन खाना खाने के लगभग पौन या एक घंटे बाद एक ग्लास पानी का सेवन करना चाहिए.

10. मोटापा से निजात पाने के लिए ,नीम के पतों को घी में पकाकर चबाना चाहिए.

11. शाकाहार अपनाने से आपकी लाइफ स्टाइल में कई बदलाव आएंगे, लेकिन वे कारगार और प्रभावी होंगे। अध्ययन बताते हैं कि ज्याादा मांसाहार के सेवन का असर भी मोटापे पर पड़ता हैं.

12. आंवले व हल्दी को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को छाछ के साथ लें। कमर एकदम पतली हो जाएगी.

13. आधा चम्मच सौंफ लेकर एक कप खौलते पानी में डाल दी जाए और 10 मिनट तक इसे ढककर रखा जाए और बाद में ठंडा होने पर पी लिया जाए। नियमित रुप से इसे लेने पर पेट जल्द कम होगा.

14. रात में 6 से 7 घंटे सोने वाले लोगों में पेट का फैट कम होता है। इससे ज्यादा या कम नींद लेने वाले लोगों को तोंद की समस्या ज्‍यादा होती हैं.

15. पेट कम करने का सबसे अचूक उपाय, ताजी अदरक को कूट कर उसमें लाल मिर्च मिला दें और इसका सेवन करें। यह दोनों मसाले मोटाप घटाने के लिये सबसे उत्‍तम उपचार हैं। यह फेफड़ों को भी साफ करते हैं और मोटापा भी घटाते हैं. आप सलाद में हरी मिर्च का भी प्रयोग भी करे.

Note :- आपके पास हिन्दी में और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट में लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.
Share:

04 October, 2016

खुशी (मुस्कान) से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Gazab Smile Facts in Hindi

खुशी (मुस्कान) से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Gazab Smile Facts in Hindi

Gazab Smile Facts: जब हम छोटे थे तो पूरा दिन ही हंसी-मजाक में गुजर जाता था…फिर हम बड़े होने लगे…हमे higher studies करनी थी..अच्छी नौकरी पानी थी…life में खुद को सेट करना था… अब हम खुद को seriously लेने लगे और इसी चक्कर में हमने अपने चेहरे की मुस्कान कहीं न कहीं खो दी। और अब तो लोग जितना हँसते हैं उससे कहीं अधिक Whatsapp और Facebook पे smiley बनाते हैं. आज अपने इस लेख के माध्यम से मैं कोशिश करूँगा कि आप एक बार फिर से हंसने की importance को समझें. कुछ “Smiles Facts” हैं जिन्हें पढ़कर आप ठहाके मारकर तो नही हसेंगे, लेकिन अंदर ही अंदर ख़ुश जरूर होंगे!
 
Gazab Smile Facts in Hindi

1. गुदगुदी करते समय केवल इंसान ही नहीं चूहे भी हँसते है।

2. जब आप पैदा हुए थे, तब आप एक पल के लिए ही सही, लेकिन पृथ्वी के सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।

3. हँसने के लिए 17 मांसपेशियों (muscles) लगती है लेकिन गुस्सा करने के लिए 43 मांसपेशियों की जरुरत होती हैं।

4. कहीं न कही, आज किसी की life का सबसे अच्छा दिन हैं।

5. हँसने का वास्तव में कोई meaning नहीं होता।

6. खुशी के स्तर को मापना मुश्किल हैं।

7. 30% तक कम हो जाता हैं आदमी का हँसना, अकेले रहने पर।

8. आपका दिमाग नकली हँसी (fake) को पकड़ सकता हैं।

9. Jokes और भी मजेदार हो जाता हैं, जब आप हास्य अभिनेता (comedian) को जानते हैं।

10. मानो या ना मानो, हँसना एक प्रकार का विज्ञान हैं। वास्तव में, हँसी का विज्ञान और इससे हमारे body पर होने वाले प्रभाव को “Gelotology” कहा जाता हैं।

11. औसतन एक व्यक्ति दिन में लगभग 13 बार हँसता हैं।

12. मुस्कान (smile) makeup से ज्यादा आकर्षक (attractive) होती हैं।

13. हँसने के 19 अलग-अलग प्रकार होते हैं।

14. हँसी आपके खून के बहाव (bloodflow) को 22% तक बढ़ा देती है. लेकिन तनाव आपके bloodflow को 35% तक कम कर देता हैं।

15. Female speakers पुरुष दर्शकों (audience) से 127 प्रतिशत ज्यादा हंसती हैं।

16. इंसान 300 फीट दूर से भी मुस्कान पकड़ सकता हैं।

17. आपका हँसना इस बात पर निर्भर(depend) करता हैं कि आपके आस पास लोग कैसे हैं, ना कि Jokes पर।

18. जो लोग अपने दुःख को हंसी के पीछे छुपाते हैं, उन्हें “Eccedentesiast” कहते हैं।

19. एकमात्र इंसान जो आपको सच्ची खुशी दे सकता हैं वो आप खुद हैं. इसलिए खुशी के लिए दूसरो पर depend रहना छोड़ दीजिए।

20. जब आपको किसी से jealousy हो या किसी के लिए नफ़रत महसूस करें तो इसे तुरंत रोक दीजिए. क्योंकि ऐसा करके आप सिर्फ़ खुद को hurt कर रहे है, अगले आदमी पर इसका कुछ फर्क नही पड़ेगा।
Share:

03 October, 2016

स्टेडियम जो बना है समुद्र के बहुत पास कि फ़ुटबाल भी समुद्र में गिरती है (Eidi Stadium, Faroe Islands in Hindi)

हमारी पिछली पोस्ट में हमने झील के गुबारों से बना झूलता पुल के बारे में बताया था जो कि वहाँ का सबसे आकर्षण का केन्द्र है। इस पोस्ट में हम आपके लिये लाए है Eidi स्टेडियम (Eidi Stadium, Faroe Islands in Hindi) जो कि अटलांटिक महासागर, फरो आइलैंड्स से मीटर की दुरी पर स्थित है और जिसे (Eidi Stadium, Faroe Islands in Hindi) semi-professional फुटबॉल टीम के मैचों के आयोजन के लिये इस्तेमाल किया जाता है। 
Eidi स्टेडियम facts in Hindi
इस स्टेडियम की खासियत है वहाँ केवल प्रशंसकों को खड़े रहने के लिये कमरे जितनी जगह बनी है और फुटबाल गेंद तो अक्सर समुद्र में सीधे जा गिरती है जो देखने में बहुत ही रोमांचक लगाती है। Eysturoy के उत्तर-पश्चिमी सिरे में स्ताथित या स्टेडियम Eidi में स्थित है। इसका नाम "Isthmus" फिरोज़ी भाषा में है और इस शहर में 669 निवासियों की आबादी है। 

 
Toftir ऊपर पहाड़ियों में फुटबॉल स्टेडियम, जिसका निर्माण अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं के लिए विशेष रूप से किया है। स्टेडियम आगे पहाड़ियों में से परे सुंदर झील, Toftavatn है। 
 
शीर्ष पर से देखने Tórshavn और आसपास के ग्रामीण इलाकों का बहुत हि सुन्दर दृश्य देकने को मिलता है।
स्रोत - Faroeislands.com | विकिपीडिया और फ्लिकर
Share:

क्रिकेट के कुछ ऐसे नियम है जिसके बारे में शायद आपको भी पता नहीं होगा (10 Interesting Cricket Rules in Hindi)

जानिए क्रिकेट के खेल से जुड़े 10 इंटरेस्टिंग रूल्स, जो शायद आप को भी नहीं पता होंगे.
Most 10 Interesting Cricket Rules in Hindi: क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसके फेन है। लेकिन इस खेल के कुछ ऐसे नियम है जिसके बारे में शायद आपको भी पता नहीं होगा। आइए जानते है क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग रूल्स।
10 Interesting Cricket Rules in Hindi


Most 10 Interesting Cricket Rules : ये हैं क्रिकेट के 10 इंटरेस्टिंग रूल्स

अवश्य पढ़े-

1. टाइम आउट- यदि विकेट गिरने के तीन मिनट तक दूसरा बैट्समैन क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे फील्डिंग टीम की अपील पर टाइम आउट दिया जा सकता है।

2. लॉस्ट बॉल- यदि मैच के दौरान बॉल खो जाए तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है। ऐसे में बॉल को डेड माना जाएगा। वहीं, इस दौरान बैट्समैन ने जितने रन लिए होंगे वो उसे मिलेंगे।

3. हेल्मेट कनेक्शन (बैट्समैन नहीं होगा आउट)- यदि कैच पकड़ते वक़्त बॉल फील्डर के किसी भी प्रोटेक्टिव चीज़ (हेल्मेट, पैड, एल्बो गार्ड) से टकराती है तो बैट्समैन आउट नहीं होगा।

4. अंपायर को नहीं बताया तो मिलेंगे 5 रन- यदि इंजर्ड होने या किसी भी कारण से कोई प्लेयर अंपायर की परमिशन के बिना फील्ड से बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते हैं।

5. आउट टाइम तक बैटिंग-बोलिंग नहीं- कोई प्लेयर इंजरी के कारण जितने समय तक फील्ड से बाहर रहता है, लौटने पर वो उतने ही समय तक बॉलिंग या बैटिंग नहीं कर सकता।

6. नो अपील-नो आउट- यदि फील्डिंग टीम आउट की अपील (Lbw, कैच में) नहीं करती है तो अंपायर बैट्समैन को आउट होने पर भी आउट नहीं दें सकते।

7. स्पाइडर कैम और बॉल कनेक्शन- यदि बैट्समैन के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकराती है तो उसे डेड बॉल डिक्लेयर किया जाता है। उसपर बैट्समैन को रन नहीं मिलता।

8. रिटायर्ड आउट- यदि बैट्समैन बिना अंपायर की परमिशन के रिटायर होता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। हालाँकि, ऐसा अधिकतर फ्रेंडली मैच में ही देखने को मिलता है।

9. हेल्मेट दिलवाएगा रन- शॉट मारने के बाद यदि बॉल विकेटकीपर के पीछे रखी हेल्मेट पर लगती है तो बैटिंग टीम को 5 एक्स्ट्रा रन मिलते हैं।

10. हैडलिंग द बॉल- जब कोई बैट्समैन आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर बॉल को हाथ लगाकर विकेट से दूर करता है तो वो ‘हैडलिंग द बॉल’ रूल के तहत आउट होता है।
Share:

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध (26 Famous War of the Indian History in Hindi)

भारत ने अपने इतिहास में कई युद्ध लड़े है, मुख्यता इसके बारे में सभी को पता नहीं होता और जयादातर परीक्षा में इनमे से प्रशन किये जाते है आज हम आपके लिये लाये भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्धों के बारे में पर्याप्त जानकारी जिसे पड़ कर आपके सामान्य ज्ञान में जबरदस्त इजाफा होगा  
26 Famous War of the Indian History in Hindi
ई.पू.
३२६ हाईडेस्पीज का युद्ध : सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच जिसमे सिकंदर की विजय हुई |

२६१ कलिंग की लड़ाई : सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था और युद्ध के रक्तपात से विचलित होकर उन्होंने युद्ध न करने की कसम खाई |

ईस्वी

७१२ – सिंध की लड़ाई में मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की |

११९१ – तराईन का प्रथम युद्ध – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ था | चौहान की विजय हुई |

११९२ -तराईन का द्वितीय युद्ध – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच| इसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई |

११९४ -चंदावर का युद्ध – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया |

१५२६ -पानीपत का प्रथम युद्ध -मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच |

१५२७ -खानवा का युद्ध – इसमें बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया |

१५२९ -घाघरा का युद्ध -इसमें बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया |

१५३९ – चौसा का युद्ध – इसमें शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया |

१५४० – कन्नौज (बिलग्राम का युद्ध) : इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया |

१५५६ – पानीपत का द्वितीय युद्ध :अकबर और हेमू के बीच |

१५६५ – तालीकोटा का युद्ध : इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्यूंकि बीजापुर, बीदर,अहमदनगर व गोलकुंडा की संगठित सेना ने लड़ी थी |

१५७६ – हल्दी घाटी का युद्ध : अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई |

१७५७ – प्लासी का युद्ध : अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी |

१७६० – वांडीवाश का युद्ध : अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई |

१७६१ -पानीपत का तृतीय युद्ध :अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच | जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई |

१७६४ -बक्सर का युद्ध : अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच | अंग्रेजो की विजय हुई | अंग्रेजो को भारत वर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा |

१७६७-६९ – प्रथम मैसूर युद्ध : हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई |

१७८०-८४ – द्वितीय मैसूर युद्ध : हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा |

१७९० – तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध : टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई |

१७९९ – चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध : टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच , टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ |

१८४९ – चिलियान वाला युद्ध : ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई |

१९६२ – भारत चीन सीमा युद्ध : चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण | कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा | भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा |

१९६५ – भारत पाक युद्ध : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई | फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना |

१९९९ -कारगिल युद्ध : जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली |
Share:

भारत के बारे में रोचक तथ्‍य ( Top 10 Interesting Facts about India in Hindi)

भारत ने अपने आखिरी 100000 वर्षों के इतिहास में किसी भी देश पर हमला नहीं किया है।

जब कई संस्कृतियों में 5000 साल पहले घुमंतू वनवासी थे, तब भारतीयों ने सिंधु घाटी (सिंधु घाटी सभ्यता) में हड़प्पा संस्कृति की स्थापना की।

भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इं‍डस नदी से बना है, जिसके आस पास की घाटी में आरंभिक सभ्‍यताएं निवास करती थी। आर्य पूजकों में इस इंडस नदी को सिंधु कहा।

ईरान से आए आक्रमणकारियों ने सिंधु को हिंदु की तरह प्रयोग किया। ‘हिंदुस्तान’ नाम सिंधु और हिंदु का संयोजन है, जो कि हिंदुओं की भूमि के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।

शतरंज की खोज भारत में की गई थी।

बीज गणित, त्रिकोण मिति और कलन का अध्‍ययन भारत में ही आरंभ हुआ था।

‘स्‍थान मूल्‍य प्रणाली’ और 'दशमलव प्रणाली' का विकास भारत में 100 बी सी में हुआ था।

विश्‍व का प्रथम ग्रेनाइट मंदिर तमिलनाडु के तंजौर में बृहदेश्‍वर मंदिर है। इस मंदिर के शिखर ग्रेनाइट के 80 टन के टुकड़ों से बने हैं। यह भव्‍य मंदिर राजाराज चोल के राज्‍य के दौरान केवल 5 वर्ष की अवधि में (1004 ए डी और 1009 ए डी के दौरान) निर्मित किया गया था।

भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्‍व का सातवां सबसे बड़ा देश तथा प्राचीन सभ्‍यताओं में से एक है।

सांप सीढ़ी का खेल तेरहवीं शताब्‍दी में कवि संत ज्ञान देव द्वारा तैयार किया गया था इसे मूल रूप से मोक्षपट कहते थे। इस खेल में सीढियां वरदानों का प्रतिनिधित्‍व करती थीं जबकि सांप अवगुणों को दर्शाते थे। इस खेल को कौडियों तथा पांसे के साथ खेला जाता था। आगे चल कर इस खेल में कई बदलाव किए गए, परन्‍तु इसका अर्थ वहीं रहा अर्थात अच्‍छे काम लोगों को स्‍वर्ग की ओर ले जाते हैं जबकि बुरे काम दोबारा जन्‍म के चक्र में डाल देते हैं।

दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्‍थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
भारत में विश्‍व भर से सबसे अधिक संख्‍या में डाक खाने स्थित हैं।


 Top 10 Interesting Facts about India in Hindi

भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है। यह दस लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।
विश्‍व का सबसे प्रथम विश्‍वविद्यालय 700 बी सी में तक्षशिला में स्‍थापित किया गया था। इसमें 60 से अधिक विषयों में 10,500 से अधिक छात्र दुनियाभर से आकर अध्‍ययन करते थे। नालंदा विश्‍वविद्यालय चौथी शताब्‍दी में स्‍थापित किया गया था जो शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन भारत की महानतम उपलब्धियों में से एक है।
आयुर्वेद मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे आरंभिक चिकित्‍सा शाखा है। शाखा विज्ञान के जनक माने जाने वाले चरक में 2500 वर्ष पहले आयुर्वेद का समेकन किया था।

भारत 17वीं शताब्‍दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्‍य आने से पहले सबसे सम्‍पन्‍न देश था। क्रिस्‍टोफर कोलम्‍बस भारत की सम्‍पन्‍नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।

नौवहन की कला और नौवहन का जन्‍म 6000 वर्ष पहले सिंध नदी में हुआ था। दुनिया का सबसे पहला नौवहन संस्‍कृ‍त शब्‍द नव गति से उत्‍पन्‍न हुआ है। शब्‍द नौ सेना भी संस्‍कृत शब्‍द नोउ से हुआ।

भास्‍कराचार्य ने खगोल शास्‍त्र के कई सौ साल पहले पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्‍वी को 365.258756484 दिन का समय लगता है।

भारतीय गणितज्ञ बुधायन द्वारा 'पाई' का मूल्‍य ज्ञात किया गया था और उन्‍होंने जिस संकल्‍पना को समझाया उसे पाइथागोरस का प्रमेय करते हैं। उन्‍होंने इसकी खोज छठवीं शताब्‍दी में की, जो यूरोपीय गणितज्ञों से काफी पहले की गई थी।

बीज गणित, त्रिकोण मिति और कलन का उद्भव भी भारत में हुआ था। चतुष्‍पद समीकरण का उपयोग 11वीं शताब्‍दी में श्री धराचार्य द्वारा किया गया था। ग्रीक तथा रोमनों द्वारा उपयोग की गई की सबसे बड़ी संख्‍या 106 थी जबकि हिन्‍दुओं ने 10*53 जितने बड़े अंकों का उपयोग (अर्थात 10 की घात 53), के साथ विशिष्‍ट नाम 5000 बीसी के दौरान किया। आज भी उपयोग की जाने वाली सबसे बड़ी संख्‍या टेरा: 10*12 (10 की घात12) है।
वर्ष 1896 तक भारत विश्‍व में हीरे का एक मात्र स्रोत था।
(स्रोत: जेमोलॉजिकल इंस्‍टी‍ट्यूट ऑफ अमेरिका)

बेलीपुल विश्‍व‍ में सबसे ऊंचा पुल है। यह हिमाचल पर्वत में द्रास और सुरु नदियों के बीच लद्दाख घाटी में स्थित है। इसका निर्माण अगस्‍त 1982 में भारतीय सेना द्वारा किया गया था।

सुश्रुत को शल्‍य चिकित्‍सा का जनक माना जाता है। लगभग 2600 वर्ष पहले सुश्रुत और उनके सहयोगियों ने मोतियाबिंद, कृत्रिम अंगों को लगना, शल्‍य क्रिया द्वारा प्रसव, अस्थिभंग जोड़ना, मूत्राशय की पथरी, प्‍लास्टिक सर्जरी और मस्तिष्‍क की शल्‍य क्रियाएं आदि की।

निश्‍चेतक का उपयोग भारतीय प्राचीन चिकित्‍सा विज्ञान में भली भांति ज्ञात था। शारीरिकी, भ्रूण विज्ञान, पाचन, चयापचय, शरीर क्रिया विज्ञान, इटियोलॉजी, आनुवांशिकी और प्रतिरक्षा विज्ञान आदि विषय भी प्राचीन भारतीय ग्रंथों में पाए जाते हैं।

भारत से 90 देशों को सॉफ्टवेयर का निर्यात किया जाता है।

भारत में 4 धर्मों का जन्‍म हुआ - हिन्‍दु, बौद्ध, जैन और सिक्‍ख धर्म और जिनका पालन दुनिया की आबादी का 25 प्रतिशत हिस्‍सा करता है।

जैन धर्म और बौद्ध धर्म की स्‍थापना भारत में क्रमश: 600 बी सी और 500 बी सी में हुई थी।

इस्‍लाम भारत का और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है।

भारत में 3,00,000 मस्जिदें हैं जो किसी अन्‍य देश से अधिक हैं, यहां तक कि मुस्लिम देशों से भी अधिक।
भारत में सबसे पुराना यूरोपियन चर्च और सिनागोग कोचीन शहर में है। इनका निर्माण क्रमश: 1503 और 1568 में किया गया था।

ज्‍यू और ईसाई व्‍यक्ति भारत में क्रमश: 200 बी सी और 52 ए डी से निवास करते हैं।

विश्‍व में सबसे बड़ा धार्मिक भवन अंगकोरवाट, हिन्‍दु मंदिर है जो कम्‍बोडिया में 11वीं शताब्‍दी के दौरान बनाया गया था।

तिरुपति शहर में बना विष्‍णु मंदिर 10वीं शताब्‍दी के दौरान बनाया गया था, यह विश्‍व का सबसे बड़ा धार्मिक गंतव्‍य है। रोम या मक्‍का धार्मिक स्‍थलों से भी बड़े इस स्‍थान पर प्रतिदिन औसतन 30 हजार श्रद्धालु आते हैं और लगभग 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रति दिन चढ़ावा आता है।

सिक्‍ख धर्म का उद्भव पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में हुआ था। यहां प्रसिद्ध स्‍वर्ण मंदिर की स्‍थापना 1577 में गई थी।

वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500 बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।

भारत द्वारा श्रीलंका, तिब्‍बत, भूटान, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के 3,00,000 से अधिक शरणार्थियों को सुरक्षा दी जाती है, जो धार्मिक और राजनैतिक अभियोजन के फलस्‍वरूप वहां से निकल गए हैं।

माननीय दलाई लामा तिब्‍बती बौद्ध धर्म के निर्वासित धार्मिक नेता है, जो उत्तरी भारत के धर्मशाला में अपने निर्वासन में रह रहे हैं।

युद्ध कलाओं का विकास सबसे पहले भारत में किया गया और ये बौद्ध धर्म प्रचारकों द्वारा पूरे एशिया में फैलाई गई।

योग कला का उद्भव भारत में हुआ है और यह 5,000 वर्ष से अधिक समय से मौजूद है।
Share:

❊❊ आज का सुविचार ❊❊