09 November, 2020

8 टॉप हिंदी वेबसाइट इन इंडिया (Top Hindi site in India List)

 

इंग्लिश ब्लॉग की तरह हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट भी पॉपलुलर हो रही है इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे टॉप हिंदी वेबसाइट इन इंडिया (Top Hindi site in India in Technology) या टॉप हिंदी ब्लॉग इन इंडिया (Top Hindi Tech blogs in India) जिन्हे आप विजिट कर नयी जानकारी हिन्दी में ले सकते है। गूगल ने भी अब हिंदी भाषा को अपने सर्च में स्थान दिया है जिससे हिंदी ब्लॉग के पॉपुलैरिटी / पहचान काफी बढ़ गयी है।

8 टॉप हिंदी वेबसाइट इन इंडिया (Top Hindi site in India List)

Top Hindi Site in India List 2020 & Top Hindi Blogger in India/Top Hindi Tech blogs in India

यही आपको popular category के Top Hindi Tech blogs in India के बारे में बताऊंगा . ये लगभग हर टॉपिक जैसेकि Blogging Tips Hindi , Hindi Teach article, All Type News, Hindi Motivation, and Hindi General knowledge, How to Mobile Tips, How to Online marketing tips, How Online money making पर बने है और आप इनसे बहुत कुछ नया सीख सकते हैं.

1) AnswerBB.com

AnswerBB – पूर्णता हिन्दी में बना एक नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म या प्रश्न उत्तर बुलेटिन बोर्ड है जो आपको अपने मंच बनाने और अन्य लोगों से जुड़ने में मदद करता है।

2) Hindimehelp.com

HMH एक प्रसिद्ध Hindi teach ब्लॉग है. Rohit Mewada जी ने इस ब्लॉग को 2014 में शुरू किया था.

Global Rank: 36,639

India Rank: 2,706

3) HindiMe.net

इस लिस्ट में Hindime भी एक टेक ब्लॉग है. Chandan, Prabhanjan, और sabina ने इसे 2016 में शुरू किया था अब इसमें कुछ लोग काम भी करते है

Global Rank: 22,038

India Rank: 2,335

4) MyBigGuide.com

जून 2014 में बानी इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग में आपको कुछ etool के बारे में , टेक टिप्स आदि के बारे में सीखने को मिलेगा.

Global Rank: 112,208

India Rank: 17,069

5) Computerhindinotes.com

Ashish Vishwakarma जी ने जून 2017 में इस ब्लॉग को स्टार्ट किया था. इस ब्लॉग पर कंप्यूटर के बारे में पोस्ट किया जाता है .

Global Rank: 87,483

Indian Rank: 11,811

6) Myhindi.org

Nilesh Verma जी ने अगस्त 2013 में इस वेबसाइट को बनाया था . नीलेश वर्मा इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाना, सोशल मीडिया आदि की जानकारी प्रदान करते रहते है.

Global Rank: 236,057

Indian Rank: 27,257

7) Vikashplus

Nikhil Arora जी ने इस वेबसाइट को 2015 में शुरू किया था। इस ब्लॉग पर आपको वर्डप्रेस टिप्स, मोबाइल टिप्स, गूगल एडसेंसे आदि से सम्बंधित आर्टिकल्स हिंदी में मिल जायेंगे।

Global Rank: 582,055

India Rank: 79,999

8) Hindi Techy

Amit Saxena जी ने 2015 में इस हिंदी ब्लॉग की शुरआत की थी। इसमें वो कंप्यूटर के इनफार्मेशन, जॉब्स, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल , विंडोज आदि से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखते रहते है

Global Rank: 271,364

India Rank: 40,211

अगर इस लिस्ट में कोई टेक्नोलॉजी वेबसाइट या ब्लॉग रह गया हो तो कमेंट में जरूर बताये। इस लिस्ट को अपडेट कर दिया जायेगा।

Share:

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें ?

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें-रकृति अपने अंदर कई गहरे राज समेटे हुए है । यह बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से उतनी ही कौतूहल और रोमांचकारी है । न जाने कितने रहस्य अभी भी ऐसे है जिनके संदर्भ में विज्ञान भी नतमस्तक है । मानव एक खोजी प्रकृति का प्राणी है । उसे रोमांचक चीजें अपनी ओर आकर्षित करती है और यही कारण है कि मानव ने असंभव चीजों को भी संभव कर दिखाया है ।

ऐसे कई हैरतअंगेज जानकारियाँ  है जो अभी भी अज्ञात है । जिनपर लगातार रिसर्च हो रही है ।

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें कौन-कौन सी हैं?

प्रकृति की गोद में बहती हुई ये झीलें अत्यन्त मनमोहक लगती है । मगर कुछ झीलें ऐसी भी है जिनपर डुबकी लगाने से पहले आपको सोचना पड सकता है । चलिए आज इस पोस्ट मे हम आपको ऐसी ही कुछ रहस्यमय झीलों के विषय में बताएंगे ।

  • चित्तीदार  झील, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा

इस झील के पानी में रहस्यमय पैटर्न मैग्नीशियम और सोडियम सल्फेट्स जैसे खनिजों के कारण होता है, जो कि गर्म मौसम में पूल के आसपास प्राकृतिक वॉकवे को क्रिस्टलीकृत बनाते हैं। जिन लोगों को ट्रिपोफोबिया है, उन्हें इस झील से बचना चाहिए। यह वाकई देखने मे हैरान कर देने वाली झील है ।

  • हेविज़ झील, हंगरी

यह झील भी अपने-आप में कई राज छुपाए हुए है । क्योंकि यह पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है, इस  झील का औसत तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस है, और इस झील में डुबकी लगाने से  गठिया दर्द और अवसाद सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है । इस झील की इसी खासियत की वजह से यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है ।

  • प्लिटविस लेक, क्रोएशिया

यह झील अपने आसपास के वातावरण के लिए जानी जाती है । इसकी आसपास की प्रकृति अत्यंत सुंदर है । इस झील के आसपास झरने है ।

  • पांच फूल झील, सिचुआन, चीन के उत्तर

इस झील की सतह से निकलने वाले इंद्रधनुष जैसे रंग  झील के तल पर रंगीन शैवाल के कारण होते हैं, जिससे यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह स्पार्कलिंग है, यह झील कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय विषय है।यह वाकई एक अचरज से भरी हुई है ।

तो यह रही कुछ रहस्यमय झील ।

स्त्रोत- गूगल ।।

Share:

08 October, 2020

अमित शाह की जीवनी हिंदी में (Amit shah biography in hindi)

अमित शाह का जीवन परिचय-सक्रिय भारतीय राजनीति पर अमित शाह एक जाना -पहचाना नाम है । वह लगातार अपने पार्टी को मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं । अमित शाह का राजनीतिक सफर बहुत ही रोमांचक है । अमित शाह अपनी नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं । 

अमित शाह की जीवनी हिंदी में (Amit shah biography in hindi)
 

अमित शाह ने सक्रिय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) को देश की सबसे मजबूत पार्टी के रूप मे खडा कर दिया ।

चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अमित शाह के जीवन के विषय में बताएंगे ।

  • अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 ई में हुआ था ।
  • यह वर्तमान में भारत के गृहमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं ।
  • वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं । अमित शाह जी ने कुशल नेतृत्व क्षमता और अपनी दूरगामी परिणाम के साथ भाजपा को भारत की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभारा ।
  • इनके बचपन का नाम –अमितभाई अनिल चन्द्र शाह था ।
  • इनकी जीवनसाथी का नाम- शोनल शाह हैं ।

2019 लोकसभा चुनाव में यह गांधीनगर से लोकसभा के सांसद के रूप में चुने गये ।इससे पहले वो राज्यसभा के सदस्य थे ।उनका गाँव पाटण जिले के चँन्दूर में है। मेहसाणा में शुरुआती पढ़ाई के बाद बॉयोकेमिस्ट्री की पढ़ाई के लिए वे अहमदाबाद आए थे, जहां से उन्होने बॉयोकेमिस्ट्री में बीएससी की, उसके बाद अपने पिता का बिजनेस संभालने में जुट गए। राजनीति में आने से पहले वे मनसा में प्लास्टिक के पाइप का पारिवारिक बिजनेस संभालते थे। वे बहुत कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। 1982 में उनके अपने कॉलेज के दिनों में शाह की मुलाक़ात नरेंद्र मोदी से हुयी। 1983 में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और इस तरह उनका छात्र जीवन में राजनीतिक रुझान बना रहा ।

अमित शाह का राजनीतिक सफर-

अमित शाह भाजपा में 1987 में शामिल हुए । 1991मे इन्हे राजनीति पर पहला मौका मिला । दूसरा मौका इन्हें अटल बिहारी बाजपेई ने गुजरात से चुनाव लडने का मौका दिया । यह चार बार गुजरात के सरखेज विधानसभा से विधायक चुने गए ।

इन्हें कई आरोपों का सामना करना पडा । और जेल जाना पडा ।

अमित शाह इस समय एक कुशल नेतृत्व के धनी के रूप में भाजपा में शामिल हैं । उन्होंने धारा 370 को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Share:

31 August, 2020

❊❊ आज का सुविचार ❊❊