बातें. 13 Interesting Unknown facts about Rabbit in Hindi.
खरगोश के कान करीब 10 सेंटीमीटर यानी चार इंच तक लंबे होते हैं. इनकी मेमोरी कमाल की होती है.
खरगोश स्तनपायी होते हैं. इन्हें लीपोरिडाई फैमिली का माना जाता है. ये दुनिया के कई देशों में पाये जाते हैं.
खरगोश की आठ प्रजातियां होती हैं, लेकिन जापान में पायी जाने वाली प्रजाति अमामी को लुप्त होती प्रजाति माना गया है.
अमामी खरगोश जापान में पाया जाता है.
खरगोश की कई दूसरी प्रजातियां हैं लेकिन लैगोमोर्फिया प्रजाति के पिकास और हेयर खरगोश से ही उम्मीद बंधी है
क्योंकि इन प्रजातियों की आबादी बढ़ने की खबर है. खरगोश के मेल को बक और फीमेल को डोई कहते हैं. यंग खरगोश को अंग्रेजी में किटेन या किट कहते हैं.
इंट्रैस्टिंग फैक्ट्स ये सोशल, लविंग और इंटरएक्टिव प्राणी हैं.
खरगोश के कान करीब 10 सेंटीमीटर यानी 4 इंच तक लंबे होते हैं.
इनकी मेमोरी कमाल की है और इन्हें सुनायी भी खूब देता है. ये शाकाहारी होते हैं. ये समूह में रहना पसंद करते हैं.
दुनिया के आधे से ज्यादा खरगोश उत्तरी अमेरिका में पाये गये हैं. खरगोश बिल में रहते हैं. इनके कई बिल हों, तो उसे ‘वारेन’ कहते हैं.
लोप प्रजाति के खरगोश दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. खरगोश आमतौर पर फरवरी से अक्टूबर के बीच बच्चे पैदा करते हैं.
खरगोश का प्रजनन काल करीब 30 दिनों का होता है. बच्चे करीब पांच हफ्ते में चलने लग जाते हैं.
ये कई तरह की आवाजें निकाल लेते हैं. खरगोश की उम्र नौ से बारह साल के बीच मानी गयी है.
इन्हें पीछे देखना हो, तो बिना सिर को घुमाये वे देख लेते हैं.
खरगौश का बच्चा पैदा होने के 11 दिन बाद आंखें खोलता है, लेकिन करीब 14 दिन बाद वह अपने से खाना-पीना भी शुरू कर देता है.
पांच से छह हफ्ते बाद इनके शरीर पर बाल उग आते हैं लेकिन करीब 6 से 8 महीने में शरीर पर पूरी तरह से बाल दिखने लग जाते हैं. हर दो साल बाद बाल गिर जाते हैं और उसी जगह नये बाल उग आते हैं.
Advertise Here
NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।
Post a Comment