10 October, 2016

गणित से जुड़े 30 रोचक Information | Math Facts in Hindi


गणित से जुड़े 30 रोचक Information | Math Facts in Hindi | Math Related GK Knowledge. एक विषय ने करीब-करीब हर किसी को परेशान किया है, जिसकी क्लास शुरू होने से पहले ही पसीने आने लगते थे. जी हां, मुझे पता है कि आपने उस विषय को पहचान लिया है. गणित था ही ऐसा. कई बार तो मुझे इस विषय के रात में डरावने सपने भी आते थे. चलिए आज हम बात करेंगे Math Facts की जिसमें हम मैथ से जुड़ी कुछ रोचक बाते और मैथ tricks भी बताएंगे.

1. 259 × 39 × आपकी उम्र = तीन बार आपकी उम्र.

2. 1089 × 9 = 9801.

3. यदि आपके पास Z त्रिज्या और A मोटाई का पिज्जा है तो उसका आयतन होगा = Pi*Z*Z*A.

4. 2520 ऐसा सबसे छोटा अंक है जो 1 से लेकर 10 तक के सभी अंको से पूरा divide हो सकता हैं.
5. Mathematicians के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैं.

6. 1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारियों को सिर्फ 80 किताबों में लिखा जा सकता था, लेकिन आज ये 1 लाख से भी ज्यादा किताबें भर सकती हैं.

7. अगर एक जगह पर 23 आदमी खड़े है तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% हैं.

8. पुरातन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर करते थे. इसी वजह से Circle में 360° और 1 मिनट में 60 सेकेंड होते हैं.

9. 21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा 87912 आयेगा.

10. Isaac Newton’s के Mathematical सिद्धांत में एक छोटी सी calculation गलत थी लेकिन 300 साल तक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया.

12. गणितज्ञ Paul Erdos, 4 साल की उम्र में ही इतना तेज था कि अगर उसे किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते थे तो वो दिमाग में ही calculation करके ये बता देता था कि आदमी कितने सैकेंड जिया.

13. स्कूल के समय में 74% लडकियाँ विज्ञान, तकनीकी इंजीनियर और गणित में अपनी रूचि दिखाती है लेकिन काॅलेज के टाईम पर सिर्फ 0.4% लडकियाँ ही computer science लेती हैं.

14. सबसे बड़ा primary number 2 करोड़ 20 लाख अंको से भी बड़ा हैं.

15. Newton को calculus की खोज में उतना ही समय लगा था जितना एक विधार्थी को इसे याद करने में लगता हैं.

16. अगर आप Pi के मान “3.14 को पलटकर पीछे से देखें तो वह अंग्रेजी के PIE शब्द की तरह दिखाई देता हैं.

17. सूरजमुखी की कुंडली जैसी संरचना Fibonacci sequence को follow करती हैं.

18. शब्द hundred दूसरे शब्द “hundrath” से लिया गया है जिसका मतलब 120 होता है न कि 100.

19. जीरो “0” अकेला ऐसा अंक है जिसे हम रोमन में नही लिख सकते.

20. (6 × 9) + (6 + 9) = 69.

21. हम विषम संख्या (Odd numbers) को Male और सम संख्या (Even numbers) को Female सोचते हैं.

22. एक केक को 8 भागों में काटना महज 3 slices से संभव है, क्या आप भी इसे कर के दिखा सकते हैं?

23. Zero एक सम संख्या (even number) हैं.

24. 555 को थाईलैंड में “हाहाहा” के तौर पर प्रयोग किया जाता है क्योंकि “फाइव” का उच्चारण वहां “हा” होता हैं.

25. अगला वाक्य सच है, लेकिन आपको यकीन नहीं होगा.

26. पिछला वाक्य झूठ था. 

27. 123 – 45 – 67 + 89 = 100.
123 + 4 – 5 + 67 – 89 = 100.
123 – 4 – 5 – 6 – 7 + 8 – 9 = 100.
1 + 23 – 4 + 5 + 6 + 78 – 9 = 100.

28. 10! सेकेंड पूरे 6 हफ्तों के बराबर हैं 10! मतलब 10 का फैक्टर. 10! = 10×9×8×7×6×5×4×3×2×1­=3628800 सेकेंड. जो कि 42 दिन यानि 6 हफ्तों के बराबर हैं.

29. किसी भी संख्या का % निकालना बहुत आसान है जैसे हम निकालेंगे 30% of 400. दोनो नंबर को 10 से divide करें उसके बाद जो आएगा उसे आपस में multiply करें जैसे (3 × 40 = 120). 120 ही 400 का 30% हैं.

30. अगर आप ताश के पत्तों को सही से काटें, तो संभव है कि ताश के पत्तों का वो क्रम विश्व इतिहास में आज से पहले कभी न देखा गया हों.
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊