08 October, 2016

Top Interesting Facts Series in Hindi ( रोमांचक जानकारी और रोचक तथ्य सीरीज ).......


Top Interesting Facts Series in Hindi ( रोमांचक जानकारी और रोचक तथ्य सीरीज ).......

1:Albert Einsteinके अनुसार हम रात के समय आकाश में जिन लाखों तारों को जहाँ देखते है उस जगह नही होते ब्लकि किसी और जगह होते हैं। हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश दिखाई पड़ रहा होता है।

2: किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा- आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता।

3: इंसान खाना खाए बिना कई हफ्ते जीवित रह सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन ही रह सकता है।

4: आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है।

5: हम शाम के मुकाबलेसुबह लगभग 1 cm लम्बेहोते हैं।

6: धरती पे जितना भारसारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है।

7: कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है। दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।

8: ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था।

9: 1894 में जो सबसे पहला कैमरा (Camera) बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा।

10: लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं।

11: हर साल में दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं।

12: पैराशूट (Parashut)की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी।

13: ब्लु वेहल (blue whale) एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है।

14: Octopus के तीन दिल होते हैं।

15: टाइटैनिक Titenic जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम (titenic movie) बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई।

16: अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसकेछिलके के बराबर है।
17: गरम पानी ठन्डे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता है।

18: मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फ़ीलि्डिंग की थी।

19: हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |

20: कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊