09 November, 2020

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें ?


विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें-रकृति अपने अंदर कई गहरे राज समेटे हुए है । यह बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से उतनी ही कौतूहल और रोमांचकारी है । न जाने कितने रहस्य अभी भी ऐसे है जिनके संदर्भ में विज्ञान भी नतमस्तक है । मानव एक खोजी प्रकृति का प्राणी है । उसे रोमांचक चीजें अपनी ओर आकर्षित करती है और यही कारण है कि मानव ने असंभव चीजों को भी संभव कर दिखाया है ।

ऐसे कई हैरतअंगेज जानकारियाँ  है जो अभी भी अज्ञात है । जिनपर लगातार रिसर्च हो रही है ।

विश्व की सबसे रहस्यमय झीलें कौन-कौन सी हैं?

प्रकृति की गोद में बहती हुई ये झीलें अत्यन्त मनमोहक लगती है । मगर कुछ झीलें ऐसी भी है जिनपर डुबकी लगाने से पहले आपको सोचना पड सकता है । चलिए आज इस पोस्ट मे हम आपको ऐसी ही कुछ रहस्यमय झीलों के विषय में बताएंगे ।

  • चित्तीदार  झील, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा

इस झील के पानी में रहस्यमय पैटर्न मैग्नीशियम और सोडियम सल्फेट्स जैसे खनिजों के कारण होता है, जो कि गर्म मौसम में पूल के आसपास प्राकृतिक वॉकवे को क्रिस्टलीकृत बनाते हैं। जिन लोगों को ट्रिपोफोबिया है, उन्हें इस झील से बचना चाहिए। यह वाकई देखने मे हैरान कर देने वाली झील है ।

  • हेविज़ झील, हंगरी

यह झील भी अपने-आप में कई राज छुपाए हुए है । क्योंकि यह पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है, इस  झील का औसत तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस है, और इस झील में डुबकी लगाने से  गठिया दर्द और अवसाद सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है । इस झील की इसी खासियत की वजह से यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है ।

  • प्लिटविस लेक, क्रोएशिया

यह झील अपने आसपास के वातावरण के लिए जानी जाती है । इसकी आसपास की प्रकृति अत्यंत सुंदर है । इस झील के आसपास झरने है ।

  • पांच फूल झील, सिचुआन, चीन के उत्तर

इस झील की सतह से निकलने वाले इंद्रधनुष जैसे रंग  झील के तल पर रंगीन शैवाल के कारण होते हैं, जिससे यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह स्पार्कलिंग है, यह झील कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय विषय है।यह वाकई एक अचरज से भरी हुई है ।

तो यह रही कुछ रहस्यमय झील ।

स्त्रोत- गूगल ।।

Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊