09 November, 2020

Top 5 Data entry legit websites work from home in hindi 2020

Top 5 Data entry legit websites work from home in hindi 2020.

क्या आप आप घर बैठे आनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? आप साधारण डाटा एंट्री जाब खोज रहे है मगर आपको अबतक कोई भरोसेमंद वेबसाइट नहीं मिली है । आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से टाप 5 रियल पे करने वाली बेवसाइट को बताएंगे, जिसपर आप कार्य कर आसानी से 2से 10डालर प्रति घंटे  कमा सकते हैं ।

डाटा एंट्री जाब में आपको साधारण और आसानी से कर सकने वाला कार्य है । बस आपके पास कम्प्यूटर और अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए ।

Top 5 Data entry legit websites work from home in hindi 2020.

चलिए आपको बेवसाइट के संदर्भ में बताते हैं ।

  • Smart crowd

इस साइट के माध्यम से आप प्रति एक हजार शब्द में 0.8$ पैसा कमा सकते हैं । यह साइट उन लोगो के लिए है जिनकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है । यह साइट पूरे विश्व को बुलाती है ।

  • Accutran global

इसमे आप ट्रासक्रिप्सन कर प्रत्येक शब्द के लिए 00055$ पैसा कमा सकते हैं । यह वेबसाइट की पूरे विश्व को सेवा प्रदान करती है । इस बेवसाइट के लिए एक एप्लीकेशन फार्म होगा । इस साइट में काम करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम से कम 60 वर्ड होनी चाहिए । यह साइट अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है ।

  • Scribie

यह बेवसाइट फ्रीलांसर को लेने के लिए जानी जाती है । यह भी ट्रासक्रिप्सन पर आधारित वेबसाइट है । इसके 6मिनट की फाइल के लिए आपको 0.5$ से 2$ तक प्रदान करती है । यह वेबसाइट भी पूरी दुनिया में  सेवा प्रदान करती है।

  • Working solutions

इस  साइट पर कार्य करने के लिए आपको एक आसान सा टाइपिंग टेस्ट देना होगा । इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 सप्ताह का समय लगभग सकता है । प्रोसेस पूरा होने के बाद आप कार्य कर सकते है । यह हाई पे करती है ।आप इससे 9$ से 30$ तक कमा सकते हैं ।

  • Capital typing

इससे आप एक बेहतरीन इनकम जनरेट कर सकते हैं । इसमे आपका एक इंटरव्यू होगा यदि मॉडरेशन अप्रूवल करता है तो आप इस पर वर्क कर सकते हैं ।

तो यह रही कुछ बेवसाइट जो आपको घर बैठे कुछ आय जनरेट करने में मदद कर सकती है ।

स्त्रोत- गूगल ।।

Share:

17 August, 2020

एक new blog पे ट्रैफिक आने मे कितना time लग सकता है?

आपके सवाल से लगता है के आप Google Search Traffic के बारे में बात कर रहे हो? जिन्हे नहीं मालूम है उन्हें बता दूँ के Traffic मुख्यता(mainly) 5 प्रकार के होते है.

  1. (Google) Search Traffic
  2. Direct Traffic
  3. Social Traffic
  4. Referral Traffic
  5. Paid Traffic

गूगल सर्च ट्रैफिक ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा source है.

अब आपके सवाल पे आते है, नयी वेबसाइट पर कितने दिन में ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है?

ये मुख्यता(mainly) 5 चीजों पे निर्भर करता है

कीवर्ड और Niche (Industry) के कम्पटीशन पे.
ब्लॉग के डोमेन नाम पे.
आप अपने ब्लॉग पे कैसे काम करते हो उस पे.
Google Sandbox पे. (गूगल सैंडबॉक्स एक परिवीक्षा अवधि( probation period) है, जिसके दौरान गूगल आपकीएक नयी साइट पर बहुत कम ट्रैफ़िक लाएगा और बहुत कम समय के लिए आपके नयी ब्लॉग को गूगल टॉप पेज पे रैंक करगा. सामान्य रूप से गूगल सैंडबॉक्स की अवधि तीन से पांच महीने की होती है.)
आपके कीवर्ड टार्गेटेड लोकेशन पे.

सब मिला जुला के एक नई वेबसाइट पे ट्रैफिक आने में कम से कम 6 से 8 महीने लग सकते है.

वैसे थोड़ी मेहनत और अच्छे कंटेंट लिख के इससे भी कम समय में अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाया जा सकता है.

बस ज़रूर है तो सिर्फ शुरू करने की और ईमानदारी और समझदारी के साथ काम करने की एक दिन सफलता ज़रूर मिलेगी।

Share:

❊❊ आज का सुविचार ❊❊