29 September, 2016

कुछ रोचक जानकारियाँ (13 More Interesting Facts in Hindi)


1.गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है

2.ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैं

3. मनुष्य के शरीर में हर सेकेण्ड 15 मिलियन लाल रक्त कणिकाएं पैदा होतीं हैं और मरती हैं।

4. विश्व में कुल 2792 भाषाएँ बोली जाती है.

5. विश्व में स्पेन ऐसा देश है जहां कपड़ो पर अख़बार छपता है.

6. जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वह अपने कान साफ़ कर सकता है ।

7. विश्व का पहला रिवोल्वर कोल्ट (अमेरिका) ने 1835 में बनाया था.

13 More Interesting Fats in Hindi


8. एक्वेस्टक ऐसा पदार्थ है जो आग में नहीं जलता.

9. विश्व में बिजली का अविष्कार 1672 में वान गुएरिके ने किया था.

10. विश्व का रूस ऐसा देश है जिसक एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है.

11. चीन विश्व का ऐसा देश है जिसकी सीमा को तेरह देशो ने घेर रखा है

12.भारत में रंगीन टीवी का प्रसारण शुरू हुआ था 1982 में

13. सानमारिनो विश्व का ऐसा देश है जहां दो राष्ट्रपति होते है.
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊