24 September, 2016

सेलफोन के बारे में 20 रोचक तथ्य : (Top 20 Interesting Facts about Cellphone)


सेलफोन के बारे में 20 रोचक तथ्य : (Top 20 Interesting Facts about Cellphone). सेलफोन आज सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है बिना सेलफोन के ऐसा लगता है  कुछ खाली खाली सा है , सेलफोन ने हमारी लाइफ को बिलकुल आसान कर दिया है, बदलते बक्त के साथ सेलफोन भी बदलते जा रहे है और अडवांस होते जा रहे है पर काया आप सेलफोन के बारे ये गजब बातें जानते है 
First Cell Phone

1. सेलफोन से पहली बार कॉल मार्टिन कूपर द्वारा 3 अप्रैल 1973 में की गयी थी| सेलफोन के जन्मदाता के नाम से जाने जाने वाले मार्टिन कूपर मोटोरोला कम्पनी के निर्माता है |

2. मोटोरोला Dyna Tech नाम के फ़ोन का वजन 1134 ग्राम था, यह फ़ोन चार्ज होने के लिए 10 घंटे का समय लेता था और चलता केवल 35 मिनट था

3. 1983 में पहली बार सेलफोन को अमेरिका के बाजार में बेचने के लिए उतारा गया जिसकी कीमत $4,000 थी | 1990 तक आते- आते सेलफोन के लाखो उपभोक्ता हो गए थे|

4. बड़े ही कम समय में सेलफोन इंडस्ट्री दुनिया की सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली इंडस्ट्री बन गयी है |

5. आज करीबन 6 बिलियन सेलफोन है पूरी दुनिया में | अगर सब को एक के ऊपर एक रख दिया जाये तो ये करीब 48.000 माइल्स की उचाई तक पहुंच जाएगा |

6. औसतन एक फ़ोन में 3% सोने का इस्तेमाल किया जाता है, अगर दुनिया के सारे सेलफोन का सोना मिला दिया जाये तो हमें 26,000 टन सोना प्राप्त होगा |

7. साउथ कोरिया की एक कंपनी SK Telecom ऐसी रिंग टोन का इस्तेमाल करती है जिससे मच्छर भागते जाते है |

8. सेलफोन से निकलने वाली 75% हानिकारक तरंगे हमारे दिमाक द्वारा अवशोषित कर ली जाती है |

9. शोध करने से ये पता लगाया गया है की सेलफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगो में ब्रेन ट्यूमर का खतरा इसका इस्तेमाल न करने वालो की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा होता है |

10. अपोलो 11 लूनर जो की चन्द्रमा पे भेजा गया था, उसकी प्रोसेसिंग पावर आज के साधारण फ़ोन से भी कम थी |

11. आज तक की डेट में 180 मिलियन आई फ़ोन बिक चुके है | 12. एप्पल ने 2012 में हर रोज 340,000 आई फ़ोन बाजार में बेंचे|

13. Sonim XP3300 फ़ोर्स फ़ोन को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे मजबूत सेलफोन का दर्जा दिया गया है |

14. दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आप मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं

तो 112 नंबर से आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर सकते है | 15. अगर आप का सेलफोन Lock है उस समय भी 112 नंबर काम करता है |

16. चीन में एक व्यक्ति ने ऐसा फ़ोन बनाया है जो कोका कोला से चार्ज होता है |

17. चार्ज करते समय फ़ोन का इस्तेमाल करने से बैटरी ख़राब हो सकती है यही कारण है की चार्जर का कोर्ड छोटा होता है |

18. जब आपके मोबाइल की बैटरी लो हो जाती है, उस दौरान जरूरी कॉल करनी हो,तो आप *3370# डायल करें । आपका मोबाइल फिर से चालू हो जायेगा और आपके सेलफोन बैटरी में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो
जाएगी |

19. जापान में बिकने वाला 90% सेलफ़ोन वाटरप्रूफ होता है, वहा पे लोग नहाते समय भी फ़ोन का इस्तेमाल करते है|
.
20. हर सेलफोन का एक IMEI नंबर होता है इसका पता आप अपने मोबाइल में *#06# दबाकर लगा सकते है | यदि आपका फ़ोन कभी चोरी हो जाये तो आप ये नंबर कस्टमर केयर को बता के अपना फ़ोन Block करा सकते है |
.
कृपया अपने दोंस्तों के साथ शेयर जरूर करें
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊