28 September, 2016

जांचे अपना सामान्य ज्ञान इन प्रश्नों के साथ – सीरीज #1


जांचे अपना सामान्य ज्ञान इन प्रश्नों के साथ. सभी प्रश्नों को को एक एक कर पड़ें और उनके उत्तर एक कागज़ पर लिखें. अंत में दिए गे उत्तरों के साथ मिलन करके जाने कि आपके कितने उत्तर सही है और आपका क्या प्रतिशत रिजल्ट रहा
GK Quiz Test your Knowdledge

वर्ष 2016 की आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए अभी हाल ही की समसा​मयिकी घटनाओं पर आधारित प्रश्न और उनके उत्तर यहां दिये जा रहे है। इनका अध्ययन सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।

1. किस संस्था ने साउथ चाइना सी के मुद्दे पर चीन के खिलाफ फैसला सुनाया?
(A) डब्ल्यूटीओ
(B) अंतर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल
(C) शार्क संगठन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. किसे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(A) थेरेसा मे
(B) आंद्रिया लीडसम
(C) लिंडसे जॉनसन
(D) जूलिया रोबर्टसन

3. किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रिया फॉर्मूला वन ऑस्ट्रिया ग्रां प्री रेस जीती?
(A) सेबेस्टियन वेटेल
(B) लुईस हैमिलटन
(C) निको रोजबर्ग
(D) किमी रिकोनेन

4. किस टेनिस खिलाड़ी ने लंदन में आयोजित विंबल्डन टूर्नामेंट का खिताब जीता?
(A)(A)रोजर फेडरर
(B) एंडी मरे
(C) नोवाक जोकोविच
(D) राफेल नडाल

5. रियो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का किसे कप्तान बनाया गया है?
(A) पी आर श्रीजेश
(B) सरदार सिंह
(C) हरमनप्रीत सिंह
(D) सुरेंदर कुमार

6. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद का मुख्यालय भारत में किस स्थान पर हैं?
(A) बंगलुरु
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़

7. विश्वभर में 11 जुलाई को मनाया गया 'विश्व जनसंख्या दिवस' का विषय क्या था?
(A) युवा लोंगों में निवेश
(B) किशोर लड़कियों में निवेश
(C) लड़के-लड़की के बीच समानता
(D) आपात स्थिति में असुरक्षित जनसंख्या

8. वर्ष 1960 से खेले जा रहे यूरो कप का खिताब किस टीम ने पहली बार जीता?
(A) इटली
(B) स्वीडन
(C) पुर्तगाल
(D) इंग्लैंड

9. भारतीय मर्चेंट नेवी की पहली महिला कौन हैं, जिन्हें समुद्र में विशिष्ट बहादुरी के लिए आईएमओ पुरस्कार हेतु चुना गया है?
(A) कैप्टन राधिका मेनन
(B) कैप्टन कंवलजीत देओल
(C) कैप्टन अंजलि गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

10. फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
(A) हरिका द्रोणा वल्ली
(B) हम्पी कोनेरू
(C) तानिया सचदेव
(D) इनमें से कोई नहीं 







उत्तर : नीचे दिये गये है

1. (Ans : B)  2. (Ans : A)   3. (Ans : B)   4. (Ans : B)   5.  (Ans : A)

6. (Ans : B)  7. (Ans : B)   8. (Ans : C)   9. (Ans : A)   10. (Ans : A)
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊