28 September, 2016

जांचे अपना सामान्य ज्ञान इन प्रश्नों के साथ-सीरीज # 2


जांचे अपना सामान्य ज्ञान इन प्रश्नों के साथ. सभी प्रश्नों को को एक एक कर पड़ें और उनके उत्तर एक कागज़ पर लिखें. अंत में दिए गे उत्तरों के साथ मिलन करके जाने कि आपके कितने उत्तर सही है और आपका क्या प्रतिशत रिजल्ट रहा. सीरीज # 2

जांचे अपना सामान्य ज्ञान इन प्रश्नों के साथ-सीरीज # 2

1. उस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी का नाम बताइए जो यूरोप लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने?
(A) सुनील छेत्री
(B) सुमीत पास्सी
(C) गुरप्रीत सिंह संधू
(D) संदेश झींगन

2. किस भारतीय पैरा-तैराक ने अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर एवं विकलांग खेलों में आठ पदक जीते?
(A) अनिरुद्ध सहाय
(B) निरंजन मुकुंदन
(C) प्रशांत करमाकर
(D) भरत कुमार

3. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार कितने प्रसिद्ध स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी?
(A) दस
(B) बीस
(C) आठ
(D) बारह

4. किस साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) बद्रीनाथ काकेश्वर
(B) रघुवीर चौधरी
(C) अजय मोहन
(D) वेद प्रताप

5. गूगल ने किस कंपनी को खरीदने की घोषणा की?
(A) मूडस्टॉक्स
(B) विप्रो
(C) अमेजन
(D) याहू

6. किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में चर्चित आतंकवादरोधी कानून 'बिग ब्रदर लॉ' पर हस्ताक्षर किए?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) बेल्जियम

7. भारतीय वायुसेना द्वारा दक्षिणी सूडान के युद्धरत क्षेत्र में फंसे भारतीयों को सकुशल निकालने हेतु किस अभियान की शुरुआत की गई?
(A) ऑपरेशन बचाओ
(B) ऑपरेशन सूडान
(C) ऑपरेशन नियति
(D) ऑपरेशन संकट मोचन

8. किस जोड़ी ने विंबल्डन टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताब जीता?
(A) पियरे ह्युगस हबर्ट एवं निकोलस माहुत
(B) पियरे ह्युगस हबर्ट एवं एंडी मरे
(C) एंडी मरे एवं निकोलस माहुत
(D) एंडी मरे एवं रोजर फेडरर

9. कौन सी भारतीय कंपनी रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की आधिकारिक प्रायोजक (Official Sponsor) बनी?
(A) टाटा स्टील
(B) एमडीएच
(C) वीको
(D) अमूल

10. पुस्तक 'रिंग साइड विद विजेंदर' के लेखक कौन हैं?
(A) अभय कुमार
(B) रुद्रनील सेनगुप्ता
(C) देवेंद्र चतुर्वेदी
(D) विवेक पनगढ़िया 













उत्तर: नीचे दिए गए हैं

1.  (Ans : C)   2.  (Ans : B)   3.  (Ans : A)  4. (Ans : B)   5.  (Ans : A)
6.  (Ans : B)   7.  (Ans : D)   8.  (Ans : A)  9. (Ans : D)   0. (Ans : B)
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊