25 September, 2016

32 Amazing Updated China Facts in Hindi: चीन के बारे में रोचक तथ्य


अगर आप इतिहास की किताबें पढ़कर चीन को धोखेबाज मानते हैं, या फिर चाइनीज माल का हाल देखकर चीन से नफरत करते हैं। चीन दुनिया का ऐसा देश है जिसके बारे में कुछ न कुछ जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। चाहे वह उनकी संस्कृति हो या फिर खान-पान। लेकिन “China In Hindi” से जुड़ी बहुत बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता।
32 Amazing Updated China Facts in Hindi

दुनियाभर में जहां अंडो को पानी में उबाला जाता हैं वही China में लड़को के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं।

चीन में जब सैनिको को ट्रेनिंग दी जाती हैं, तो उनकी uniform की काॅलर में पिन लगा दी जाती हैं ताकि वे अपनी गर्दन ऊपर ही रख सके।

China में, वर्ष 2009 से ही Facebook, Twitter और The newyork times बंद हैं।

चीन के धनी लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बॉडी डबल्स को खरीद लेते हैं। यह वहां पर बड़ी आम बात है।

चीन के अमीर लोग दूसरे को अपने बदले जेल भेज सकते हैं।

हालिया इकोनॉमी सर्वे में चीन, अमेरिका से भी आगे निकल गया है।

विश्व के 29 प्रतिशत वायु प्रदूषण का कारण चीन है।

चीन में खरीदने की क्षमता अमेरिका से ज्यादा है. इस लिहाज से चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

चीन में अमेरिका से ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाले हैं।

चीन में एक खास तरह का सूप बहुत ज्यादा लोकप्रिय है जो कि विशेष तरह की चिड़ियों से बना हुआ होता है।

बिजिंग की हवा में प्रदूषण इतना हैं कि यहां सांस लेने से होने वाला नुकसान दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर हैं।

China में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं।

चीन में लोग वेबसाइट के जरिये गर्लफ्रेंड की बुकिंग करते हैं और यह भी वहां बड़ी आम बात है।

चीन में एक ऐसी भी वेबसाइट है जहां गर्लफ्रेंड उधार पर मिलती है. एक हफ्ते का रेट दो हजार रुपये से भी कम।

दुनिया के किसी भी कोने में अगर आपको जायंट पांडा नजर आए, तो आंखें मूंदकर मान लीजिएगा कि उसपर चीन का अधिकार है. चीन ने इस प्रजाति को लीज पर लिया है. और तो और इनके बच्चों पर भी चीन का ही हक माना जाएगा।

अगर आप चीन में हैं तो आप IKEA स्टोर में सजे बेड पर आराम कर सकते हैं. IKEA दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर है।

अगर आप हॉट एयर बैलून से धरती को निहारने निकलेंगे, तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नजर आएगा।

चीन की जनसंख्या कभी भी कम नहीं हो सकती है क्योंकि यहां लोग जल्दीउम्र में ही बच्चे पैदा कर लेते हैं जिसके कारण यहा री-प्रोडक्शन पॉवर काफी अच्छी है।

चीन के लोग गर्म और स्पाइसी फूड के दीवाने होते हैं।

इन दिनों चीन के लोगों में बिल्डर्स बनने का शौक देखा जा रहा है।

चीन के टीनएजर आईफोन के दीवाने होते हैं, हाल ही में आपने सुना होगा कि एक चाइना टीनएजर ने आईफोन के लिए किडनी बेच दी थी।

इंडोचाइना टाइगर: हाल ही में एक व्यक्ति को 12 साल की जेल हुई थी क्योंकि उसने अंतिम इंडोचाइना टाइगर को मारकर खा लिया था।

Yangshuo ( खूबसूरत धरती) : यह दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक है क्योंकि यहां आपको हॉट बैलून देखने को मिलता है।

खराब दिमाग: चीन की यह बदकिस्मती ही कही जायेगी कि क्योंकि यहां का बढ़िया दिमाग देश के काम नहीं आता क्योंकि दस में आठ लोग जो बाहर पढ़ने जाते हैं, वो वापस चीन में बसना नहीं चाहते जिससे उनके तेज दिमाग का फायदा चीन को नहीं होता।

ब्रैड पिट: अपनी फिल्म "Seven Years in Tibet." की वजह से ब्रैड पिट कभी भी चीन नहीं गये।

सबसे लंबा ट्रैफिक जाम: चीन में सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था, यह जाम दस दिनों तक 60 मील में लगा था।

10 न्यूयार्क सीटीज: साल 2025 तक चीन में 10 न्यूयार्क की तरह शहर होंगे।

गेंट पैंडा: चीन में गेंट पैंडा पाये जाते हैं।

बदसूरत बीवी: एक चीनी ने अपनी बीवी पर इसलिए मुकदमा किया था क्योंकि उसके बच्चे उसकी वजह से बदसूरत पैदा हुए थे और अचरज की बात यह है कि वो यह मुकदमा जीत गया।

सोना: चीनी लोग फिटनेस के लिए सोने में यकीन रखते हैं।

शाम सात बजे के समय ज्यादातर चीनी लोग एक ही टेलीविज़न चैनल देख रहे होते हैं।

आत्महत्या का केन्द्र: चीन में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगारी के लिए आत्महत्या करते हैं।

China में 3 करोड़ लोग गुफा जैसे घरो में रहते हैं।

इस पोस्ट में पूरा चीन कवर किया गया हैं अगर चीन के बारे में रोचक तथ्य पसंद आए तो अपने दोस्तो को इस वेबसाइट के बारे में बताएं।
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊