25 September, 2016

15 Amazing Facts in Hindi # Series3(फैक्ट्स और ज्ञानवर्धक जानकारी इन हिंदी )


15 Amazing Facts in Hindi # Series3(फैक्ट्स और ज्ञानवर्धक जानकारी इन हिंदी )

शुतुरमुर्ग के एक अंडे की कीमत लगभग 2000 रुपए है।

आप को कभी भी याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था।

फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है।

आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है।

1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा।

ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था।

टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई।

अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा।

छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.

डाल्फिन एक आंख खोलकर सो सकती हैं।

सऊदी अरब में कोई नदी नहीं है।

दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता चिहुआहुआ है।

गुगल एक सैकेंड में लगभग 35,700 रूपए कमाता है। (2 Billion Per Day)

चीन में हर साल चालीस लाख़ बिल्लियों को खाया जाता है।

अगर मानव आँख एक डिजिटल कैमरा होती तो वह 576 मेगापिक्सल्स की होती।
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

1 comment:

  1. Thanks dear.. You really made my day.. I learn something new today..

    ReplyDelete

❊❊ आज का सुविचार ❊❊