17 August, 2020

एक new blog पे ट्रैफिक आने मे कितना time लग सकता है?


आपके सवाल से लगता है के आप Google Search Traffic के बारे में बात कर रहे हो? जिन्हे नहीं मालूम है उन्हें बता दूँ के Traffic मुख्यता(mainly) 5 प्रकार के होते है.

  1. (Google) Search Traffic
  2. Direct Traffic
  3. Social Traffic
  4. Referral Traffic
  5. Paid Traffic

गूगल सर्च ट्रैफिक ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा source है.

अब आपके सवाल पे आते है, नयी वेबसाइट पर कितने दिन में ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है?

ये मुख्यता(mainly) 5 चीजों पे निर्भर करता है

कीवर्ड और Niche (Industry) के कम्पटीशन पे.
ब्लॉग के डोमेन नाम पे.
आप अपने ब्लॉग पे कैसे काम करते हो उस पे.
Google Sandbox पे. (गूगल सैंडबॉक्स एक परिवीक्षा अवधि( probation period) है, जिसके दौरान गूगल आपकीएक नयी साइट पर बहुत कम ट्रैफ़िक लाएगा और बहुत कम समय के लिए आपके नयी ब्लॉग को गूगल टॉप पेज पे रैंक करगा. सामान्य रूप से गूगल सैंडबॉक्स की अवधि तीन से पांच महीने की होती है.)
आपके कीवर्ड टार्गेटेड लोकेशन पे.

सब मिला जुला के एक नई वेबसाइट पे ट्रैफिक आने में कम से कम 6 से 8 महीने लग सकते है.

वैसे थोड़ी मेहनत और अच्छे कंटेंट लिख के इससे भी कम समय में अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाया जा सकता है.

बस ज़रूर है तो सिर्फ शुरू करने की और ईमानदारी और समझदारी के साथ काम करने की एक दिन सफलता ज़रूर मिलेगी।

Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊