27 September, 2016

Computer Shortcut Commands in Hindi - कम्प्यूटर्स की-बोर्ड के शॉर्टकट कमांड्स


कम्प्यूटर्स पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन अधिकतर यूजर्स को की-बोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में पता नहीं होता। हम आपको बता रहे हैं की-बोर्ड के शॉर्टकट कमांड्स के बारे में के बारे में। Tabs से जुड़े शॉर्टकट...


Ctrl+1 (Tab Number): ओपन टैब को सिलेक्ट करने के लिए। यानी अगर आपके ब्राउजर पर चार टैब ओपन हैं तो पहले टैब के लिए Ctrl+1, दूसरे टैब के लिए Ctrl+2 शॉर्ट कट की (Key) का इस्तेमाल करें।

Ctrl+9 : इससे ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।

Ctrl+Tab : इससे अगली टैब पर जा सकते हैं। जब आप ब्राउजर के आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे, तो ये कमांड फिर से आपको पहले टैब पर ले जाएगी।

Ctrl+Shift+Tab : ये शॉर्टकट कमांड आपको आखिरी टैब से पहले टैब पर ले आएगी।

Ctrl+Page Up और Ctrl+Page Down : इन दोनों कमांड से भी ब्राउजर की पहली और आखिरी टैप पर जा सकते हैं।

Ctrl+W और Ctrl+F4 : इन शॉर्टकट कमांड से आप ब्राउजर के जिस टैब पर होंगे उसे बंद (Close) कर सकते हैं।

Ctrl+Shift+T : इस कमांड से आप आखिरी क्लोज टैब को रीओपन कर सकते हैं।

Ctrl+T : इस शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल ब्राउजर पर नया टैब ओपन करने के लिए किया जाता है।

Ctrl+N : इस कमांड से आप ब्राउजर की नई विंडो ओपन कर सकते हैं।

Alt+F4: इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।

पेज नेविगेशन-
F5 : पेज को रीलोड करने के लिए।

Alt+Left Arrow, Backspace : टैब के ओपन पेज पर बैक जाने के लिए।

Alt+Right Arrow या Shift+Backspace : टैब के ओपन पेज पर आगे जाने के लिए।

Escape : स्टॉप करने के लिए।

Alt+Home : होम पेज पर जाने के लिए।

पेज Zooming के लिए

F11 : फुल स्क्रीन मोड के लिए।

Ctrl and +, Ctrl+Mouse wheel Up : ब्राउजर को बड़ा करने के लिए।

Ctrl and -, Ctrl+Mouse wheel Down : ब्राउजर को छोटा करने के लिए।

Ctrl+0 : डिफॉल्ट साइज के लिए।

पेज स्क्रोल करने के लिए-
Home: पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए।
Space या Page Down : स्क्रोल नीचे करने के लिए।
Shift+Space या Page Up : स्क्रोल ऊपर करने के लिए।

एड्रेस बार के लिए-
Alt+Enter : एक ही वेबसाइट को नई टैब में ओपन करने के लिए।

Ctrl+L, Alt+D, F6 : ओपन एड्रेस बार में टाइप करने के लिए।

Ctrl+Enter : इस कमांड से किसी भी वेबसाइट के नाम से पहले www और आखिरी में .com लिखने की जरूरत नहीं है।
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊