24 September, 2016

27 Mind Blowing Quotes by APJ Abdul Kalam In Hindi | अब्दुल कलाम के विचार हिंदी में


27 Mind Blowing Quotes by APJ Abdul Kalam In Hindi | अब्दुल कलाम के विचार हिंदी में
अब्दुल कलाम से एक बार पूछा गया था कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन में से किस भूमिका के लिए लोग उन्हें याद करें. उनका जवाब दोनों ही नहीं था, उनका जवाब था शिक्षक के तौर पर. कलाम नहीं रहे, लेकिन उनकी ये बातें सदा जीवित रहेंगी.

Quote 1. सपने वो नहीं होते जो रात को सोने पर आते है, सपनें वो होते हैं जो रातों में सोने नहीं देते.

Quote 2. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.

Quote 3. इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती हैं, Q कि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.

Quote 4. देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लाॅस रूम की आखिरीं बेंचो पर भी मिल सकता हैं.

Quote 5. आओ, हम अपना आज कुर्बान करे, ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो.

Quote 6. यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा.

Quote 7. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.

Quote 8. मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.

Quote 9. अंग्रेजी आवश्यक हैं.. Q कि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास हैं कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे.

Quote 10. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती हैं, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का.

Quote 11. थोड़े समय के सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये.

Quote 12. भगवान उसी की मदद करते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं.

Quote 13. मनुष्य को मुशकिलों का सामना करना चाहिए, because सफ़लता के लिए यह ज़रूरी हैं.

Quote 14. छात्रों को प्रश्न ज़रूर पूछना चाहिए, यह छात्र का सर्वोत्तम गुण हैं.

Quote 15. अगर एक देश को भ्रष्टाचार मुक्त होना हैं तो मैं यह महसूस करता हूँ कि हमारे समाज में 3 ऐसे लोग हैं, जो ऐसा कर सकते हैं. ये हैं- पिता, माता और शिक्षक.

Quote 16. जब हम बाधाओं का सामना करते हैं तो हम पाते हैं कि हमारे अंदर साहस और लचीलापन मौजूद हैं जिसकी हमें स्वयं जानकारी नहीं थी, और यह तभी सामने आता हैं जब हम असफ़ल होते हैं. जरूरत हैं की हम इन्हें तलाशे और जीवन में सफ़ल बनें.

Quote 17. हमें हार नही माननी चाहिए और समस्याओं को खुद पर हावी नही होने देना चाहिए.

Quote 18. जब तक भारत विश्व की बराबरी में नही खड़ा होगा, तब तक कोई हमारा सम्मान नहीं करेगा. इस विश्व में डर की कोई जगह नही हैं. यहाँ केवल शक्ति ही शक्ति का सम्मान करती हैं.

Quote 19. अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको पहले सूर्य की तरह ही जलना भी होगा.

Quote 20. किसी को हरा देना बेहद आसान हैं, लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल.

Quote 21. बिना प्रयास के कभी सफ़लता नहीं मिलती और सच्चा प्रयास कभी असफ़ल नहीं होता.

Quote 22. किसी भी धर्म में, किसी धर्म को बढ़ाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया.

Quote 23. मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको मदद की जरूरत हैं. सुंदरता हृदय में होती हैं, चेहरे में नहीं.

Quote 24. ब्लैक कलर भावनात्मक रूप से बुरा होता हैं. but हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता हैं.

Quote 25. एक मूर्ख जीनियस बन सकता हैं यदि वो समझता हैं कि वो मूर्ख हैं.. लेकिन एक जीनियस मूर्ख बन सकता हैं यदि वो समझता हैं की वो जीनियस हैं.

Quote 26. एक अच्छी book हज़ार दोस्तों के बराबर होती हैं जबकि एक अच्छा दोस्त पूरी library के बराबर होता हैं.

Quote 27. इंतज़ार करने वालों को सिर्फ उतना मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊