30 September, 2016

देव आनन्द के बारे में रोचक जानकारी जो शायद आप नहीं जानते (21 Interesting Facts about DevAnand in Hindi)


 देव आनन्द के बारे में रोचक जानकारी जो शायद आप नहीं जानते (21 Interesting Facts about DevAnand in Hindi)
21 Interesting Facts about DevAnand in Hindi
 1.Dev Anand देव आनन्द का जन्म 26 सितम्बर 1923 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक मध्मयवर्गीय परिवार में हुआ था अब यह शहर अब पाकिस्तान में हैं!

2. बचपन उनका नाम धर्मदेव (देवदत्त) पिशौरीमल आनन्द था |

3. देव आनन्द ने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की शिक्षा 1942 में लाहौर के मशहूर सरकारी कॉलेज से पुरी की |

4. Dev Anand को पहली नौकरी Military Censor office में एक लिपिक के तौर पर मिली , जहा उन्हें सैनिको द्वारा लिखी चिट्ठियों को उनके परिवार के लोगो को पढकर सुनाना पड़ता था |

5. लगभग एक वर्ष तक Military Censor में नौकरी की |

6.Dev Anand के भाई चेतन आनन्द भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा से जुड़ गये |

7. परिवार की कमजोर आर्थिक स्तिथि को देखते हुए वह 30 रूपये जेब में लेकर पिता के मुम्बई जाकर काम न करने की सलाह के विपरीत वह अपने भाई चेतन आनन्द के साथ 1943 में मुम्बई पहुच गये |

8. चेतन आनन्द के साथ देव भी भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा से जुड़ गये |

9. Dev Anand और उनके छोटे भाई विजय को फिल्मो में लाने का श्रेय उनके बड़े भाई चेतन आनन्द को जाता है|

10. देव आनन्द मुम्बई गायक बनने का सपना लेकर आये थे .और देव आनन्द अभिनेता बन गये |

11. अभिनेता के रूप में पहला ब्रेक 1946 में फिल्म “हम एक है ” से मिला जो फ्लॉप रही |

12. वर्ष 1948 में जिद्दी उनकी पहली हिट साबित हुयी |

13. सन 1949 में उन्होंने “नवकेतन बैनर ” स्थापित किया और वर्ष 1950 में “अफसर ” का निर्माण किया जिसका निर्देशन उनके बड़े भाई चेतन आनन्द ने किया |

14. सन 1951 में उनके बैनर की अगली फिल्म “बाजी ” का निर्देशन उनके दोस्त गुरुदत्त ने किया जिसने उनकी किस्मत बदल दी |

15. वर्ष 1971 में फिल्म “हरे रामा हरे कृष्णा ” की कामयाबी के बाद देव एक बेहतरीन निर्देशक के रूप में स्थापित हो गये

16.Dev Anand देव आनन्द ने कई नई अभिनेत्रियों को पर्दे पर उतारा | जैसे = जीनत अमान की खोज की | टीना मुनीम ,नताशा सिन्हा एवं एकता जैसी अभिनेत्रियो के पीछे भी वही थे |

17. सुरैया एवं जीनत अमान आदि के साथ रोमांस के बाद उन्होंने कल्पना कार्तिक से शादी की लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गये |

18. पद्म भूषण एवं दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार सहित अनेक अवार्ड्स से सममानित हैं देव जी.

19. देवानंद फैशन को फॉलो नहीं करते थे, फैशन देवानंद साहब को फॉलो करता था.

20. उनका काली कमीज के पहना अौर बालों पर हाथ फेरने का अंदाज आज भी कायम हैं |

21. ‘ काला पानी’ हिच होने के बाद, देव साहब को काले कमीज के लिए कोर्ट का बैन लग गया था |

21. आज जितने प्रशंसक सलमान खान के नहीं हैं उससे कहीं ज्यादा कभी देवानंद के माने जाते थे.
इस अजीम अदाकार का लन्दन में दिल का दौरा पड़ने से 3 दिसम्बर 2011 को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया लेकिन उनका नाम बॉलीवुड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में सदैव लिखा रहेगा |
Share:

Advertise Here

NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।

Register Here To Get Updates via Email,Don't Forget to Activate the Email Subscription

Advertise Here

Post a Comment

❊❊ आज का सुविचार ❊❊