1. हमारे बाल केराटिन(keratin) नाम के प्रोटीन से बने होते हैं, जानवरों के सींग, खुर, पंजे, पंख और चौंच भी इसी प्रोटीन से बनते हैं
2. गीले बालों को सामान्यतः 30% लम्बाई तक ज्यादा खींचा जा सकता है
3. बाल गर्मियों में ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं"
4. हमारे बाल मृत होते हैं
5. आपके बाल से आपका बल्ड ग्रुप, और शरीर के बारे में अन्य जानकारियां आसानी से पता लगायी जा सकती हैं। कई बार पुलिस बाल से ही मुजरिम का पता लगा लेती है
6. बाल से केवल एक बात पता नहीं लगाया जा सकता कि ये बाल स्त्री का है या पुरुष का। क्यूंकि स्त्री और पुरुष दोनों के बालों की संरचना एक जैसी ही होती है
7. दुनिया भर में सबसे ज्यादा काले रंग के बाल होते हैं, इसके आलावा लाल रंग के बालों वाले लोग केवल 1% हैं
8. जैसे ही कोई बार सर से टूटता है वैसे ही तुरंत एक नया बाल उगना शुरू हो जाता है
9. बालों में 50% कार्बन, 21% ऑक्सीजन, 17% नाइट्रोजन, 6% हाइड्रोजन और 5% सल्फर होता है
10. हथेली, तलवे और होठों को छोड़कर बाल पूरे शरीर पर कहीं भी उग सकते हैं
11. एक सामान्य बाल का जीवन करीब 5 साल होता है
12. बाल हमारे दिमाग को गर्मी और अन्य दुष्प्रभावों से बचाते हैं
13. एक आदमी के बालों का वजन करीब 100 ग्राम या उससे ज्यादा हो सकता है
14. जब हम बाल धोते हैं तो कई बार कुछ टूटे बाल दिखाई देते हैं, औरतों के एक दिन में करीब 40 से 150 बाल टूट जाते हैं
15. सामान्यतः हमारे बाल रोजाना करीब 0.3 – 0.5 mm बढ़ते हैं, और 1.25 सेंटीमीटर या 0.5 इंच प्रति माह और करीब 15 सेंटीमीटर या 6 इंच प्रति वर्ष
16. इंसान का बाल एक कॉपर के पतले तार से ज्यादा मजबूत होता है
Advertise Here
NOTE: कृपया हमारे फेसबुक पेज को Like और इस पोस्ट को Share जरुर करें : यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी जानकारी के बारे में और कुछ पता हो या गलत लगे तो कमेंट अवश्य करें। हम इसे अपडेट करते रहेंगे।
Thank you for sharing this good information
ReplyDelete